Accident in Sonbhadra: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, चालक फरार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

Updated : 3 July 2025, 9:55 AM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले के अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवानी गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अमय लाल गोड़ पुत्र रामविचारे गोड़ के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गुरुवार सुबह अमय लाल गोड़ किसी कार्य से गांव के बाहर सड़क किनारे गया हुआ था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अमय लाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक बिना रुके वाहन समेत फरार हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा शोर मचाए जाने और सूचना दिए जाने पर अनपरा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक अमय लाल की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है और वह अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से फरार वाहन और चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Road Accident in Sonbhadra

घटना स्थल पर जुटी लोगों की भीड़

इस संबंध में अनपरा थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि दुर्घटना में शामिल वाहन की पहचान की जा सके। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर वाहनों की गति पर कोई नियंत्रण नहीं है और न ही पर्याप्त साइनबोर्ड या स्पीड ब्रेकर हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

पुलिस ने मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। साथ ही शव का पोस्टमॉर्टम कराकर विधिक कार्रवाई पूरी करने की बात कही है। हालांकि इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 3 July 2025, 9:55 AM IST