Accident in Chandauli: रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने मचाई तबाही, जबरदस्त भिड़ंत में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल

चंदौली के भगवान तालाब इलाके में नेशनल हाईवे 19 पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हुई, जिसमें एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को ट्रक से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया है।

Updated : 14 July 2025, 8:53 AM IST
google-preferred

Chandauli: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भगवान तालाब इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 19 पर वाराणसी से बिहार की ओर जा रहे एक ट्रक की रॉन्ग साइड से आ रहे दूसरे ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और एक ट्रक का चालक केबिन में ही बुरी तरह फंस गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रॉन्ग साइड से आ रहा ट्रक तेज रफ्तार में था और अचानक सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। तुरंत कार्रवाई करते हुए सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को केबिन से बाहर निकाला।

दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर

घायल चालक की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है। उसे एंबुलेंस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार चालक के सिर और छाती में गंभीर चोटें आई हैं और उसे बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया जा सकता है।

Truck Collision chandauli

घायल को ट्रक से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया

हादसे के कारण नेशनल हाईवे 19 पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई थी। पुलिस ने क्रेन मंगाकर क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क से हटवाया और यातायात को सामान्य कराया। दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि इस इलाके में रॉन्ग साइड से भारी वाहनों की आवाजाही आम बात हो गई है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।

जबरदस्त भिड़ंत में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक चालक की लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं चालक नशे की हालत में तो नहीं था।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए और हाईवे पर निगरानी बढ़ाई जाए ताकि ऐसे हादसों पर लगाम लगाई जा सके।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रक चालक की पहचान की जा रही है और उसके परिजनों को सूचना दी जा रही है। पुलिस ने अपील की है कि हाईवे पर वाहन चलाते समय सभी चालक यातायात नियमों का पालन करें, खासकर रॉन्ग साइड से वाहन चलाने जैसी घातक लापरवाहियों से बचें।

फिलहाल दुर्घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। घायल चालक की हालत को देखते हुए पूरा मामला गंभीर बना हुआ है, और पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर रखे हुए है।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 14 July 2025, 8:53 AM IST