Accident in ​​Chandauli: तेज रफ्तार डीजे वाहन पलटा, एक की मौत, एक गंभीर घायल

यूपी के चंदौली जनपद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां एक डीजे वाहन पलटने से जेनेरेटर के नीचे दो युवक दब गए। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ का पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 8 June 2025, 9:50 AM IST
google-preferred

चंदौली: जनपद के इलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खरौझा गांव के समीप शनिवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार से जा रहा डीजे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में वाहन पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया पहुंचाया गया। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डीजे वाहन बिहार राज्य से बारात में शामिल होने के लिए चंदौली की ओर आ रहा था। शनिवार सुबह तेज रफ्तार से चलते समय वाहन चालक ने सड़क पर जा रही एक बाइक को टक्कर से बचाने की कोशिश की, जिससे डीजे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस दौरान वाहन पर लदा भारी जेनेरेटर दो सवार युवकों पर गिर पड़ा, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

चंदौली में दर्दनाक हादसा

स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों युवकों को वाहन के नीचे से निकाला और एंबुलेंस की मदद से चकिया के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है।

Accident in ​​Chandauli

प्रतीकात्मक छवि (फाटो सोर्स- इंटरनेट)

हादसे की सूचना पर इलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने वाहन को भी कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, हादसे की खबर मिलते ही मृतक और घायल युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। शादी की खुशी एक पल में मातम में तब्दील हो गई।

बाइक सवार को बचाने में डीजे वाहन पलटा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डीजे वाहन की गति अत्यधिक तेज थी और चालक ने जैसे ही सामने से आ रही बाइक को देखा, वाहन को मोड़ने की कोशिश की। इसी प्रयास में संतुलन बिगड़ गया और डीजे वाहन पलट गया। बताया जा रहा है कि वाहन पर ओवरलोडिंग भी थी, जिससे हादसे की गंभीरता और बढ़ गई।

गांव वालों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर वाहनों की गति सीमा निर्धारित की जाए और बारातियों व अन्य यात्रियों की सुरक्षा के लिए सख्त नियम बनाए जाएं ताकि इस तरह के हादसों की पुनरावृत्ति न हो।

फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है और घायल युवक की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। मृतक की पहचान और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Location : 

Published :