नेत्रदान: अंधेरे में जी रहे लोगों के जीवन में रोशनी भरने का संकल्प, डॉ0 बीएन वर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका में होगी गोष्ठी

नेत्रदान सबसे बड़ा और अनमोल दान है, जो किसी के अंधेरे जीवन को उजाले में बदल सकता है। सृजन आई हॉस्पिटल महराजगंज में नेत्रदान पखवाड़े के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए गोष्ठी और शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

महराजगंज: नेत्रदान को मानव जीवन का सबसे महान और पवित्र दान माना जाता है। अपनी मृत्यु के बाद भी नेत्रदान करने वाला व्यक्ति दो लोगों की अंधेरी दुनिया को रोशन कर सकता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए 25 अगस्त से 8 सितंबर तक पूरे जिले में नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को नेत्रदान के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है और उन्हें संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सृजन आई हॉस्पिटल महराजगंज के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. बी.एन. वर्मा ने बताया कि आंख की पारदर्शी सामने की परत, जिसे कॉर्निया कहा जाता है, यदि क्षतिग्रस्त हो जाती है तो प्रकाश रेटिना तक नहीं पहुंच पाता। ऐसी स्थिति को कॉर्नियल ब्लाइंडनेस कहते हैं। नेत्र प्रत्यारोपण से यह समस्या पूरी तरह से ठीक हो सकती है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान एक महान और पुण्य कार्य है, जिसके द्वारा हम किसी की जिंदगी को अंधेरे से निकालकर उजाले में ला सकते हैं।

लोगों की जिंदगी में रोशनी

डॉ. वर्मा ने लोगों से अपील की कि वे भ्रांतियों और डर को छोड़कर नेत्रदान का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि एक नेत्रदानी दो लोगों की जिंदगी में रोशनी फैला सकता है। यह कार्य न केवल सामाजिक बल्कि आध्यात्मिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

8 सितंबर को सृजन आई हॉस्पिटल में नेत्रदान शिविर

नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत 6 सितंबर को नगर पालिका सभागार में रोटरी क्लब महराजगंज के सहयोग से एक गोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस गोष्ठी में विशेषज्ञ डॉक्टर और समाजसेवी लोगों को नेत्रदान की प्रक्रिया, महत्व और उससे होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। वहीं 8 सितंबर को सृजन आई हॉस्पिटल में नेत्रदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में सभी नेत्रदानियों का पंजीकरण किया जाएगा और उन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

Young India Country Award 2025: आप भी हैं देश की युवा प्रतिभा तो जीतिए 1 लाख का पुरस्कार, यहां भरें फॉर्म और करें नॉमिनेशन

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 31 August 2025, 2:41 PM IST