महराजगंज में कृषक गोष्ठी का आयोजन, जानें कैसे बढ़ाएं किसान उत्पादन
नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 16 सरदार पटेल नगर के सबयां में स्थित हट्ठी माई कोल्ड स्टोरेज परिसर में रविवार को एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र बसुली के कृषि वैज्ञानिक विजय चंद्रा ने किसानों को सलाह दी कि वे केवल एक ही फसल पर निर्भर न रहें. उन्होंने गन्ना, मक्का और दलहनी फसलों के साथ आलू की मिश्रित खेती करने का सुझाव दिया. इससे न केवल फसल का उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि जैविक उर्वरकों के इस्तेमाल से मिट्टी की उर्वरता भी बनी रहेगी।