फतेहपुर: किसान गोष्ठी के दौरान विवाद, प्रतिनिधि पर लगा मारपीट का आरोप

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर जिले में चल रही किसान संगोष्ठी उस समय विवाद का केंद्र बन गई जब किसानों ने ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि पर मारपीट का आरोप लगाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घटना की फोटो
घटना की फोटो


फतेहपुर: जिले के विजयपुर विकासखंड में चल रही किसान संगोष्ठी उस समय विवाद का केंद्र बन गई जब किसानों ने ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि पर मारपीट का आरोप लगाया। यह संगोष्ठी, जो किसानों को निशुल्क बीज बांटने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी, अचानक हंगामे में बदल गई।

सवाल पर हुआ बवाल 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संगोष्ठी में आए किसानों के एक समूह ने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से प्रमुख के बारे में जानकारी पूछी। सूत्रों के अनुसार, इस सवाल से नाराज होकर प्रतिनिधि ने किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया। यह विवाद जल्द ही बढ़ता गया, और किसानों ने आरोप लगाया कि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और उनके साथ आए लोगों ने उनके साथ मारपीट की।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: मामूली बात को लेकर दंबंगों ने किसान के साथ की मारपीट, पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया थाने

किसानों ने लगाया प्रताड़ना को आरोप

टिकैत गुट से संबंधित पीड़ित किसानों ने इस घटना के बाद फौरन किशनपुर थाने का रुख किया। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उन्हें धमकाया गया और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। किसानों का कहना है कि वह संगोष्ठी में आए थे ताकि उन्हें खेती के लिए निशुल्क बीज मिल सके, लेकिन वहां उनके साथ जो व्यवहार हुआ, वह बेहद अपमानजनक था।

पुलिस ने शुरु की जांच

यह भी पढ़ें | Crime in UP: फतेहपुर में कुएं से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में भीषण मारपीट, जमकर चले लाठी डंडे, आधा दर्जन लहूलुहान

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसानों के आरोपों की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

इस घटना ने क्षेत्र के किसानों में आक्रोश पैदा कर दिया है, और उन्होंने न्याय की मांग की है। वहीं, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और उनके समर्थकों की तरफ से इस मामले पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

फतेहपुर की यह घटना प्रशासन और किसानों के बीच बढ़ती खाई को दर्शाती है। जहां एक ओर किसान अपनी समस्याओं को लेकर संगोष्ठी में शामिल होते हैं, वहीं दूसरी ओर इस तरह की घटनाएं उनके मनोबल को गिराती हैं। अब देखना होगा कि पुलिस जांच के बाद इस मामले में क्या कदम उठाए जाते हैं।










संबंधित समाचार