गोरखपुर में करियर काउंसलिंग शिविर; युवाओं को मिली नई दिशा

युवाओं और महिलाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रोत्साहित करने तथा उन्हें सही मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से रविवार को पुलिस लाइन गोरखपुर में वामा सारथी द्वारा करियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया।

Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस परिवार के युवाओं और महिलाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रोत्साहित करने तथा उन्हें सही मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से रविवार को पुलिस लाइन गोरखपुर में वामा सारथी द्वारा करियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में वामा सारथी गोरखपुर जोन की अध्यक्षा श्रीमती सोभा जैन, वामा सारथी गोरखपुर रेंज की अध्यक्षा डॉ. मुक्ता शिव शिंपी तथा वामा सारथी जनपद गोरखपुर की प्रभारी अध्यक्षा श्रीमती उमा जायसवाल की प्रमुख भूमिका रही।

कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक पुलिसकर्मियों, उनके परिवारजनों, युवाओं और बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, समय प्रबंधन, आत्मविश्वास बढ़ाने और करियर चयन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन श्री मुथा अशोक जैन, आईएएस श्रीमती दीक्षा जैन, पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार एस तथा साइन क्लासेस के निदेशक आदित्य सर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन सभी गणमान्य अतिथियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए युवाओं को जीवन में सकारात्मक सोच और अनुशासन अपनाने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए निरंतर अध्ययन, सही दिशा में मेहनत और मानसिक संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। पुलिस परिवार से जुड़े युवाओं के लिए इस प्रकार के शिविर नई ऊर्जा का संचार करते हैं और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरणा देते हैं।

वामा सारथी की अध्यक्षा श्रीमती सोभा जैन ने कहा कि पुलिसकर्मियों का परिवार समाज की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देता है, इसलिए उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए वामा सारथी सदैव तत्पर है। डॉ. मुक्ता शिव शिंपी ने कहा कि यह पहल न केवल युवाओं के करियर को दिशा देगी, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ाएगी।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने अधिकारियों और आयोजकों का आभार जताया तथा भविष्य में ऐसे उपयोगी शिविर नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 5 October 2025, 8:18 PM IST