Young India Country Awards 2025: आप भी हैं देश की युवा प्रतिभा तो जीतिए 1 लाख का पुरस्कार, यहां भरें फॉर्म और करें नॉमिनेशन

डाइनामाइट न्यूज़ ने अपने 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘Young India Country Award 2025’ की घोषणा की है। यह पुरस्कार देश के युवा परिवर्तनकर्ताओं को सम्मानित करेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2025 है।

Updated : 2 September 2025, 12:05 PM IST
google-preferred

New Delhi: पत्रकारिता की दुनिया में अपने दस वर्षों की निष्पक्ष, निर्भीक और प्रतिबद्ध यात्रा को चिन्हित करते हुए Dynamite News ने 'Young India Country Awards 2025' की औपचारिक घोषणा की है। यह पुरस्कार देशभर के उन युवाओं को समर्पित है, जो विभिन्न क्षेत्रों में अपने नवाचार, समर्पण और योगदान से राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

इस पहल का उद्देश्य ऐसे गुमनाम युवा नायकों को एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है, जो आमतौर पर मीडिया और समाज की मुख्यधारा से दूर रहते हैं, लेकिन अपने कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। पुरस्कार के जरिए न केवल उन्हें पहचान दी जाएगी, बल्कि उन्हें प्रोत्साहन भी मिलेगा।

पुरस्कार का स्वरूप

इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के अंतर्गत कुल 5 विजेताओं का चयन किया जाएगा। प्रत्येक विजेता को 1 लाख रुपय की नगद राशि, एक सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह और 'Shawl of Honour' प्रदान किया जाएगा। यह एक राष्ट्रीय स्तर का सम्मान है, जो युवाओं की प्रेरक कहानियों को उजागर करेगा।

कौन कर सकता है आवेदन?

आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए (16 अक्टूबर 2025 तक)

भारतीय नागरिक या भारतीय मूल के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं

आवेदन स्व-नामांकन या किसी अन्य व्यक्ति की अनुशंसा के आधार पर किया जा सकता है

नामांकन के क्षेत्र (Categories)

नामांकन इन क्षेत्रों से आमंत्रित हैं-

जलवायु संरक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, विज्ञान एवं तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्टार्टअप एवं नवाचार, ग्रामीण विकास, नगरीय प्रबंधन, वोकेशनल शिक्षा, दिव्यांगजनों की शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, खेल, पर्यावरण, सामाजिक कल्याण और विधिक जागरूकता व न्याय।

चयन प्रक्रिया और निर्णायक मंडल के बारे में-

पुरस्कार समारोह 16 अक्टूबर 2025 को शाम 4 बजे नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। निर्णायक मंडल में देश की कुछ प्रतिष्ठित और अनुभवी हस्तियां शामिल हैं-

न्यायमूर्ति रंजना देसाई- अध्यक्ष, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया एवं सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश

संजय कोठारी- पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त एवं राष्ट्रपति के पूर्व सचिव

डॉ. चिन्मय पंड्या- प्रो-वाइस चांसलर, देव संस्कृति विश्वविद्यालय

डॉ. एम.सी. मिश्रा- पूर्व निदेशक, एम्स, नई दिल्ली

देश बदलने वालों को मिलेगा सम्मान: Young India Awards 2025 के लिए नामांकन शुरू

आवेदन कैसे करें?

आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार निम्न लिंक पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं:

यहां आवेदन करें

आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.dynamitenews.com/young-india-country-awards-2025

अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2025

आवश्यक दस्तावेज: पहचान पत्र (PDF), हालिया रंगीन फोटो

अधिक जानकारी के लिए ई-मेल करें: info@dynamitenews.com

या WhatsApp करें: 011-25766897

Dynamite News के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने कहा, 'यह पुरस्कार उन असली हीरोज को समर्पित है, जो चुपचाप समाज और देश के लिए परिवर्तन ला रहे हैं। हमारा लक्ष्य है उन्हें मंच देना, पहचान देना और उन्हें पूरे भारत के सामने लाना।'

यदि आप या कोई ऐसा व्यक्ति जिसे आप जानते हैं, देश के लिए कुछ कर रहा है, तो यह मौका है राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाने का। आज ही नामांकन करें और बनें 'Young India Country Award 2025' के विजेता।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 31 August 2025, 2:04 PM IST