बरेली में दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था युवक, वापस लौटी लाश

बरेली कैंट क्षेत्र के नकटिया निवासी 26 वर्षीय रजनीश प्रसाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोस्तों के साथ पार्टी से लौटने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 1 November 2025, 2:57 AM IST
google-preferred

Bareilly: कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया निवासी 26 वर्षीय रजनीश प्रसाद की शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रजनीश के परिजनों ने उसकी मौत को साजिश करार देते हुए दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

दोस्तों के साथ गया था पार्टी करने, बिगड़ी तबीयत के बाद लौटा घर

जानकारी के अनुसार, रजनीश शुक्रवार रात अपने पड़ोसी दोस्तों शेखर, शकील और हैप्पी के साथ कार से पार्टी करने गया था। परिवार के अनुसार देर रात करीब 11 बजे तीनों दोस्त उसे घर छोड़ गए। उस वक्त रजनीश की तबीयत काफी खराब थी और वह उल्टियां कर रहा था। परिवार को लगा कि उसने पार्टी में शराब अधिक मात्रा में पी ली होगी, इसलिए उन्होंने उसे आराम करने दिया।

गोरखपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, मतदाता सूची शुद्धिकरण की काम शुरू

बाथरूम में गिरने के बाद अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

थोड़ी देर बाद उसकी हालत और बिगड़ गई। परिजनों ने बताया कि रजनीश अचानक बाथरूम में गिर पड़ा। परिजन आनन-फानन में उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रजनीश की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उसकी मां अनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पिता मंटू प्रसाद और छोटे भाई इस सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं।

परिवार ने जताई साजिश की आशंका

मृतक के भाई नीतीश प्रसाद ने बताया कि रजनीश और शेखर एक ही कंपनी में मैनेजर पद पर काम करते थे, लेकिन रजनीश का पद शेखर से वरिष्ठ था। परिवार का कहना है कि दोनों के बीच कार्यस्थल पर प्रतिस्पर्धा रहती थी। नीतीश ने आरोप लगाया कि “संभव है पार्टी के दौरान रजनीश को कुछ गलत पिला दिया गया हो, क्योंकि उसका शरीर नीला पड़ गया था और मुंह से झाग निकल रहा था।” उन्होंने कहा कि रजनीश बहुत शांत स्वभाव का व्यक्ति था और किसी से दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में अचानक उसकी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। परिवार ने आशंका जताई कि यह कोई पूर्व नियोजित साजिश भी हो सकती है।

तीनों दोस्तों से पुलिस की पूछताछ जारी

सूचना पर कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के तीनों दोस्तों शेखर, शकील और हैप्पी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पार्टी में क्या हुआ था और रजनीश की तबीयत अचानक क्यों बिगड़ी।

धामी सरकार के विकास रथ को मिली नई रफ्तार, रानीपुर विधायक ने दिया 54 लाख रुपये का यह शानदार तोहफा

अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि पार्टी कहां और किन परिस्थितियों में हुई थी।

पुलिस बोली- हर एंगल से जांच

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल कोई ठोस निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी। यदि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी विषैले पदार्थ के सेवन की पुष्टि होती है तो आगे की कार्रवाई उसी दिशा में की जाएगी।

परिवार में मातम, मोहल्ले में पसरा सन्नाटा

रजनीश की मौत की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि रजनीश बेहद मिलनसार और जिम्मेदार युवक था। वह परिवार का सहारा था और घर में सबसे बड़ा बेटा था। अब उसकी मौत ने परिवार की खुशियां छीन ली हैं। पुलिस ने कहा कि मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

 

Location : 
  • Bareilly

Published : 
  • 1 November 2025, 2:57 AM IST