हिंदी
औरैया में शादी की बातचीत के बीच घर से निकले 22 वर्षीय युवक का शव खेत की मेड़ पर मिला। मौके पर संघर्ष के निशान और बाइक दूर मिलने से परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवक का फाइल फोटो
Auraiya: अंधेरी रात, सुनसान खेत और टूटी हुई फसल के बीच पड़ा एक युवक का शव…फफूंद इलाके में यह मंजर जिसने भी देखा, सिहर उठा। पहली नजर में हादसा लगने वाला यह मामला धीरे-धीरे रहस्य और साजिश की परतें खोलता चला गया। शादी की खुशियों की तैयारी कर रहा युवक घर से निकला था, लेकिन कुछ ही घंटों में उसकी लाश खेत की मेड़ पर मिली। परिजनों का साफ आरोप है कि यह महज हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या है।
खेत की मेड़ पर मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी
औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम तुलसीपुर निवासी 22 वर्षीय अनुज कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अनुज का शव भियांपुर गांव की पुलिया के पास खेत की मेड़ पर पड़ा मिला। शव का ऊपरी हिस्सा मेड़ पर था, जबकि पैर खेत में धंसे हुए थे। आसपास गेहूं की फसल टूटी हुई थी, जिससे संघर्ष के साफ निशान नजर आ रहे थे।
शादी की बात चल रही थी, बाइक देने निकला था युवक
मृतक के छोटे भाई मनोज कुमार ने बताया कि अनुज रविवार शाम करीब छह बजे बाइक लेकर घर से निकला था। उसकी शादी थाना मंगलपुर क्षेत्र के गांव लाड़पुर में तय हो रही थी। 10 फरवरी को जहां रिश्ता पक्का होना था, वहां दूसरी बेटी की शादी थी। होने वाले ससुर ने शादी के कार्ड बांटने के लिए बाइक मांगी थी, इसी सिलसिले में अनुज वहां जा रहा था।
फोन कॉल से शुरू हुआ शक
रविवार रात करीब आठ बजे लाड़पुर गांव से एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि अनुज का दखलीपुर गांव में एक्सीडेंट हो गया है, एक बकरी मर गई है और तीन हजार रुपये की मांग की जा रही है। फोन उसी घर की एक युवती ने किया था, जहां अनुज बाइक देने जा रहा था। सूचना मिलते ही परिजन और कुछ ग्रामीण दखलीपुर पहुंचे, लेकिन वहां किसी तरह की दुर्घटना की पुष्टि नहीं हुई।
खेत में मिली बाइक, संघर्ष के साफ निशान
इसके बाद परिजन तलाश करते हुए ककोर बंबा होते हुए भियाँपुर पुलिया पहुंचे। पुलिया के पास वही लोग मिले, जिनके यहां अनुज जा रहा था। उन्होंने खोजबीन का बहाना बनाकर परिजनों को दूसरी दिशा में भेज दिया। कुछ देर बाद लौटने पर वे लोग गायब थे। पुलिया से करीब 150 मीटर आगे खेत के किनारे ब्लेड वाले तार में फंसी अनुज की बाइक मिली, जिसका हैंडल लॉक था। गीले खेत में पैरों के निशान साफ दिखाई दे रहे थे, जो आगे मेड़ तक जाते थे। वहीं अनुज का शव पड़ा मिला।
मोबाइल गायब, ऑटो से जुड़े सुराग
मौके से अनुज का मोबाइल फोन नहीं मिला, केवल उसका कवर पड़ा था। परिजनों का कहना है कि रात में घटनास्थल के पास से एक ऑटो गुजरा, जिसमें कुछ पुरुष और महिलाएं सवार थे। बताया जा रहा है कि वे उसी घर से जुड़े लोग थे। पुलिस ने ऑटो को रोककर पूछताछ की और सभी को थाने ले गई।
पुलिस जांच में जुटी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मजदूरी कर राजमिस्त्री का काम करता था। पिता उपेंद्र बाबू भी मजदूर हैं और परिवार की आर्थिक हालत बेहद कमजोर है। अचानक हुई इस घटना से मां रामदेवी, बहनें और भाई का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।