गोरखपुर में दिल दहला देने वाली घटना, कटसहरा में लाइसेंसी राइफल से चली गोली; जानें पूरा मामला

हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कटसरा गांव में शनिवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार गोरीडीह निवासी बी के सिंह को अचानक चली गोली लग गई। घटना करीब शाम 7:30 बजे की बताई जा रही है।

Gorakhpur: हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कटसरा गांव में शनिवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार गोरीडीह निवासी बी के सिंह को अचानक चली गोली लग गई। घटना करीब शाम 7:30 बजे की बताई जा रही है। गोली चलने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

यह है पूरा मामला 

सूचना पर हरपुर बुदहट थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ में पता चला कि पीड़ित की कटसरा बाजार में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। उसकी दुकान के ठीक बगल में एक चाय (टी-स्टाल) की दुकान है, जहां रोज की तरह दो लोग बैठे हुए थे। चाय दुकान पर बैठे इन व्यक्तियों के पास एक लाइसेंसी लोडेड राइफल थी। प्राथमिक जांच में पता चला कि राइफल अचानक गलती से चल गई, जिसकी गोली पास में खड़े दुकानदार बी.के. सिंह के बाएं हाथ की एक उंगली में जा लगी।

Gorakhpur News: गोरखपुर में पुलिस का सम्मान, धूमधाम के साथ किया गया खास आयोजन

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल दुकानदार को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार घायल की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से लाइसेंसी राइफल को कब्जे में ले लिया है और दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला लापरवाही से हथियार चलने का प्रतीत हो रहा है। राइफल की जांच कर यह भी देखा जा रहा है कि हथियार सुरक्षित स्थिति में क्यों नहीं रखा गया था और क्या सुरक्षा मानकों का पालन हुआ था। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौके पर पूर्ण शांति व्यवस्था कायम है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गलती से हुई इस घटना ने सभी को चौंका दिया है, क्योंकि बाजार में आमतौर पर भीड़ रहती है और थोड़ी-सी लापरवाही बड़ी घटना का रूप ले सकती थी। पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि किसी भी प्रकार के हथियार का उपयोग या रख-रखाव सावधानी पूर्वक करें, जिससे भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।

Gorakhpur: हादसे में मृत वाहन चालक की पत्नी ने वाहन स्वामी और समूह संचालक पर करायी FIR दर्ज

इस घटना ने एक बार फिर लाइसेंसी हथियारों के सुरक्षित उपयोग पर सवाल खड़े किए हैं और पुलिस भी इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 23 November 2025, 9:10 PM IST