अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सनसनीखेज वारदात, शिक्षक की गोली मारकर हत्या

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में टहल रहे शिक्षक राव दानिश हिलाल की स्कूटी सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावरों की तलाश में जुटी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 25 December 2025, 5:31 AM IST
google-preferred

Aligarh: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में बुधवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब रोजाना की तरह टहल रहे एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्कूटी पर सवार दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया। विश्वविद्यालय जैसे सुरक्षित माने जाने वाले परिसर में हुई इस वारदात से छात्र, शिक्षक और कर्मचारी वर्ग में गहरा आक्रोश और भय का माहौल है।

कैनेडी हॉल के पास हुई अंधाधुंध फायरिंग

घटना रात करीब पौने नौ बजे की है। एएमयू के एबीके हाई स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक राव दानिश हिलाल रोजाना की तरह कैनेडी हॉल के पास टहल रहे थे। इसी दौरान स्कूटी से आए दो युवकों ने पहले गाली-गलौच की और फिर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार से पांच गोलियां सीधे उनके सिर में लगीं।

गुमनाम भक्त ने अयोध्या को दिया दिव्य उपहार, 30 करोड़ की प्रतिमा कर्नाटक से पहुंची राम मंदिर

जमीन पर गिरने के बाद भी नहीं रुके हमलावर

गोलियां लगते ही दानिश हिलाल जमीन पर गिर पड़े, लेकिन इसके बावजूद हमलावरों ने उन पर फायरिंग जारी रखी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग जब घटनास्थल की ओर दौड़े, तो एक हमलावर ने उनकी ओर हथियार तानकर धमकाया और हवा में गोलियां चलाईं, ताकि कोई पास न आ सके।

स्कूटी से लहराते हुए फरार हुए आरोपी

फायरिंग के बाद दोनों हमलावर हथियार लहराते हुए स्कूटी से सुलेमान हॉल की दिशा में फरार हो गए। घटना इतनी तेजी से हुई कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। कुछ ही देर में विश्वविद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

गंभीर रूप से घायल शिक्षक को तत्काल जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक और परिचित मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। परिसर में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया।

महराजगंज में नए साल की उम्मीद: दस हजार की आबादी, फिर भी उपेक्षित क्यों है लक्ष्मीपुर बाजार, कब मिलेगा विकास?

परिवार और विश्वविद्यालय में शोक की लहर

मृतक शिक्षक राव दानिश हिलाल के भाई फराज राव एएमयू के यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक में प्रोफेसर हैं। उनकी मां सैयदा खातून भी सैय्यद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (ब्वायज) से सेवानिवृत्त शिक्षिका रह चुकी हैं। बताया गया कि दानिश हिलाल शुक्रवार को अपने माता-पिता को उमरा कराने ले जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही यह दर्दनाक घटना हो गई।

कुलपति और एसएसपी ने दिया कार्रवाई का भरोसा

घटना की सूचना पर एएमयू की कुलपति प्रो. नईमा खातून और एसएसपी नीरज जादौन जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। एसएसपी ने बताया कि परिजनों ने फिलहाल किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत दुश्मनी से इनकार किया है।

सीसीटीवी फुटेज से हत्यारों की तलाश

पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 25 December 2025, 5:31 AM IST