इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्यार बना मुसीबत, फोटो वायरल करने की धमकी; मैनपुरी से चौंकाने वाला मामला

सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बीच मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम के जरिए शुरू हुई दोस्ती बाद में एक महिला के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन गई। मामला सामने आने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 21 December 2025, 6:38 PM IST
google-preferred

Mainpuir: सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बीच मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम के जरिए शुरू हुई दोस्ती बाद में एक महिला के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन गई। मामला सामने आने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इंस्टाग्राम से शुरू हुई बातचीत

पीड़ित महिला के अनुसार, कुछ समय पहले उसकी बातचीत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एटा जिले के एक युवक से शुरू हुई थी। शुरुआत में यह बातचीत सामान्य थी, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ती गई और नजदीकियां भी बढ़ने लगीं। सोशल मीडिया पर बना यह रिश्ता समय के साथ गहरा होता चला गया।

गोरखपुर: धुंध में भी भरोसे की आवाज बनी यूपी-112, दूसरे दिन चला ये अभियान

नजदीकियां बढ़ीं, कोर्ट मैरिज तक पहुंचा मामला

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर शुरू हुआ यह संबंध इतना आगे बढ़ गया कि महिला युवक से मिलने के लिए उसके पास पहुंच गई। इसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से कोर्ट मैरिज भी कर ली। कुछ समय तक दोनों के बीच सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में परिस्थितियां बदलने लगीं और दोनों के रिश्ते में खटास आ गई।

महिला ने साथ रहने से किया इनकार

महिला का कहना है कि कुछ समय बाद उसने युवक के साथ रहने से इनकार कर दिया। पीड़िता के अनुसार, वह अब युवक के बजाय अपने पति के साथ रहना चाहती है और उसी के साथ जीवन बिताने का फैसला कर चुकी है। इस फैसले के बाद युवक और महिला के बीच विवाद बढ़ गया।

Video: लखनऊ में सहकार युवा सम्मेलन में महराजगंज के डीएम का सम्मान, जानिये उनका रचा नया कीर्तिमान

निजी फोटो वायरल करने की धमकी

आरोप है कि महिला के साथ रहने से इनकार करने के बाद युवक उस पर लगातार दबाव बनाने लगा। युवक द्वारा महिला को उसके निजी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जाने लगी। इन धमकियों से महिला मानसिक रूप से काफी परेशान और भयभीत हो गई।

कोतवाली पहुंची पीड़िता, दी लिखित शिकायत

युवक की धमकियों से तंग आकर पीड़ित महिला मैनपुरी कोतवाली पहुंची और पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी। महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि उसे न्याय मिल सके और भविष्य में किसी तरह की परेशानी न हो।

Prasad: बचे हुए प्रसाद का क्या करें? बर्बाद होने से बचाने के लिए अपनाएं ये सम्मानजनक उपाय

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों की जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने महिला को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया है। सोशल मीडिया के जरिए बन रहे संबंधों को लेकर यह मामला एक गंभीर चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 21 December 2025, 6:38 PM IST