गोरखपुर: धुंध में भी भरोसे की आवाज बनी यूपी-112, दूसरे दिन चला ये अभियान

घने कोहरे, बढ़ती ठंड और संभावित आपात स्थितियों के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस की आपात सेवा यूपी-112 आमजन के लिए सुरक्षा की मजबूत ढाल बनकर सामने आ रही है। पुलिस महानिदेशक, यूपी-112 श्रीमती नीरा रावत द्वारा संचालित, पढ़ें पूरी खबर

गोरखपुर:  घने कोहरे, बढ़ती ठंड और संभावित आपात स्थितियों के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस की आपात सेवा यूपी-112 आमजन के लिए सुरक्षा की मजबूत ढाल बनकर सामने आ रही है। पुलिस महानिदेशक, यूपी-112 श्रीमती नीरा रावत द्वारा संचालित “जन-जागरूकता की बात, जन-जन के साथ” अभियान के तहत तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में जनपद में चल रहे जागरूकता अभियान के दूसरे दिन लोगों को यह संदेश दिया गया कि संकट की घड़ी में एक सही कॉल जीवन रक्षक साबित हो सकती है।

क्या है पूरी खबर

अभियान के दौरान यूपी-112 टीम ने बताया कि कोहरे के मौसम में सड़क दुर्घटनाएं, स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति, रास्ता भटकना और अपराध की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में पहले 60 मिनट यानी ‘गोल्डन ऑवर’ का सही उपयोग अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। समय पर 112 पर कॉल करने से पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल (पीआरवी), एम्बुलेंस और अन्य आपात सेवाएं तुरंत सक्रिय हो जाती हैं।

Mall Proposal Viral Video: गाजियाबाद के मॉल में सरेआम प्रपोजल के बाद भर दिया सिंदूर, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

नौसड बस स्टैंड, थाना गीडा पर टीम ने यात्रियों, बस चालकों और परिचालकों से सीधा संवाद किया। उन्हें समझाया गया कि धुंध में दृश्यता कम होने से दुर्घटना की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। वाहन फिसलने, अचानक तबीयत बिगड़ने या किसी आपराधिक घटना की स्थिति में 112 सेवा इलाके की दूरी से प्रभावित नहीं होती। सही जानकारी देने पर मदद तुरंत पहुंचती है।

ग्रामीणों और वन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जागरूक

इसके बाद वनटांगिया जंगल धूसड़, थाना पिपराइच क्षेत्र में ग्रामीणों और वन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जागरूक किया गया। टीम ने स्पष्ट किया कि यह सेवा केवल शहरों तक सीमित नहीं है, बल्कि मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध होते ही 112 सक्रिय हो जाती है। छेड़छाड़, चोरी, दुर्घटना या अचानक बीमारी जैसी स्थितियों में क्या करें और क्या न करें, इसे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। एलईडी वैन पर दिखाए गए वास्तविक रेस्क्यू वीडियो लोगों के लिए आंखें खोलने वाले साबित हुए।

Sonbhadra News: शक्तिनगर पुलिस को बड़ी सफलता, स्वर्ण आभूषण लूट कांड का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

अभियान का समापन मेडिकल कॉलेज, थाना गुलरिया में किया गया, जहां मरीजों, तीमारदारों और मेडिकल स्टाफ को बताया गया कि दुर्घटना या गंभीर बीमारी की स्थिति में समय पर 112 पर कॉल करने से अस्पताल और आपात सेवाओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होता है। कॉल के दौरान घटना स्थल, मरीज की स्थिति और आसपास के पहचान बिंदु सही तरीके से बताने पर सहायता बिना देरी पहुंचती है।
यूपी-112 का यह अभियान यह संदेश देने में सफल रहा कि आपात में पहला कदम-112, क्योंकि समय पर लिया गया सही निर्णय ही जीवन की सबसे बड़ी सुरक्षा है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 21 December 2025, 5:51 PM IST