हिंदी
गाजियाबाद के एक शॉपिंग मॉल में युवक ने सरेआम प्रपोज कर ‘हां’ सुनते ही गर्लफ्रेंड की मांग में भर दिया सिंदूर और पहनाया मंगलसूत्र। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, यूजर्स ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया।
प्रपोजल से शादी तक का वीडियो हुआ वायरल
New Delhi: सोशल मीडिया पर कपल्स से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, लेकिन कई बार ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जो लोगों को हैरान भी कर देते हैं और सोचने पर मजबूर भी। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ने शॉपिंग मॉल के अंदर पहले अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया और ‘हां’ सुनते ही उसकी मांग में सिंदूर भरकर मंगलसूत्र पहना दिया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो गाजियाबाद के राजनगर स्थित गौर सेंट्रल मॉल का है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मॉल में खड़ा है। अचानक वह घुटनों के बल बैठकर उसे प्रपोज करता है। युवक कुछ भावुक शब्द कहता है, वहीं लड़की ध्यान से उसकी बातें सुनती नजर आती है। आसपास मौजूद लोग भी इस पल को देख रहे होते हैं।
जैसे ही लड़की ‘हां’ कहती है, वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगते हैं और दोनों को बधाई देते हैं। इसके बाद लड़की भी घुटनों पर बैठकर युवक को गले लगाती है। तभी अचानक युवक उसकी मांग में सिंदूर भर देता है और उसे मंगलसूत्र पहना देता है। यह पूरा दृश्य मॉल की ऊपरी मंजिल से रिकॉर्ड किया गया है, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है।
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं काफी मिली-जुली देखने को मिल रही हैं। कुछ लोगों ने इस हरकत को “पब्लिसिटी स्टंट” और “नौटंकी” बताया। उनका कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह के निजी और धार्मिक रस्मों को करना सही नहीं है।
Viral News: फर्जी विज्ञापन के चक्कर में फंसे महाभारत के युधिष्ठिर, साइबर ठगों ने ऐसे बना लिया शिकार
वहीं दूसरी ओर, कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें यह वीडियो बेहद प्यारा और भावुक लगा। उन्होंने कपल को शुभकामनाएं दीं और इसे प्यार की सच्ची अभिव्यक्ति बताया। कुछ यूजर्स ने लिखा कि आज के समय में लोग अपने रिश्ते को लेकर खुले तौर पर सामने आ रहे हैं और इसमें गलत कुछ भी नहीं है।
इस वीडियो ने एक बार फिर यह बहस छेड़ दी है कि क्या निजी रिश्तों और धार्मिक परंपराओं को सार्वजनिक जगहों पर इस तरह निभाना सही है। कुछ लोग इसे सामाजिक मर्यादा से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ इसे बदलते दौर की सोच मान रहे हैं।
डिजिटल दौर में ऐसे वीडियो न सिर्फ वायरल होते हैं बल्कि समाज में चल रही सोच और नजरिए को भी सामने लाते हैं। यही वजह है कि यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।
Viral News: अंकल के हेलमेट न पहनने का लॉजिक सुन पुलिस वाला भी रह गया हक्का-बक्का
आज के समय में प्रपोजल, शादी और रिश्तों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं। कई कपल्स अपने खास पलों को यादगार बनाने के लिए उन्हें कैमरे में कैद करते हैं। हालांकि, जब ऐसे वीडियो सार्वजनिक मंच पर आते हैं तो उन पर राय भी उतनी ही तेज होती है।
No related posts found.