Tech News: अब मोबाइल से चार्ज होगा लैपटॉप; भारत में लॉन्च हुआ POCO F7 स्मार्टफोन, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO ने भारत में अपना दमदार स्मार्टफोन POCO F7 लॉन्च कर दिया है। जिससे आप लैपटॉप, टैबलेट और अन्य USB-C डिवाइस भी चार्ज कर सकेंगे।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 25 June 2025, 3:35 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: तकनीक के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम सामने आया है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO ने भारत में अपना दमदार स्मार्टफोन POCO F7 लॉन्च कर दिया है, जो न सिर्फ पावरफुल प्रोसेसर और जबरदस्त कैमरा फीचर्स के साथ आता है, बल्कि इसकी सबसे खास बात यह है कि यह मोबाइल से लैपटॉप चार्ज करने की सुविधा भी देता है।

जी हां, आपने सही सुना अब आपका मोबाइल ही एक पावर बैंक की तरह काम करेगा, जिससे आप लैपटॉप, टैबलेट और अन्य USB-C डिवाइस भी चार्ज कर सकेंगे। यह फीचर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक क्रांतिकारी अनुभव है, जो ट्रैवल या आउटडोर वर्क के दौरान बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।

दमदार बैटरी और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट

POCO F7 में 7,550mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही इसमें USB Type-C रिवर्स चार्जिंग का फीचर दिया गया है, जिससे यह अन्य डिवाइसेज़ जैसे लैपटॉप, स्मार्टफोन, ब्लूटूथ डिवाइस को चार्ज कर सकता है।

Poco F7 Key Features (Source-Internet)

पोको F7 प्रमुख फीचर्स (सोर्स-इंटरनेट)

यह फीचर उन लोगों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है, जो हर समय मोबाइल और लैपटॉप पर निर्भर रहते हैं और एक पोर्टेबल बैकअप पावर की तलाश में रहते हैं।

प्रमुख फीचर्स

प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 – हाई स्पीड परफॉर्मेंस के लिए

डिस्प्ले: 6.83 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस

कैमरा

  • रियर: 50MP Sony सेंसर + 8MP अल्ट्रा-वाइड
  • फ्रंट: 20MP सेल्फी कैमरा

बैटरी

  • बैटरी: 7,550mAh – 90W फास्ट चार्जिंग
  • रिवर्स चार्जिंग: USB-C पोर्ट के जरिए अन्य डिवाइस चार्ज करें
  • सॉफ्टवेयर: Android 15 बेस्ड HyperOS 2.0
  • प्रोटेक्शन: IP68 और IP69 रेटिंग – पानी और धूल से सुरक्षा

कीमत और उपलब्धता:

POCO F7 की भारत में शुरुआती कीमत ₹29,999 रखी गई है। यह 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जबकि 512GB वर्जन की कीमत ₹31,999 है। यह स्मार्टफोन 1 जुलाई 2025 से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

कंपनी ने बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज बोनस और स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन जैसे कई लॉन्च ऑफर्स भी घोषित किए हैं।

क्यों है POCO F7 खास?

आज के समय में जब लोग मल्टीटास्किंग, हाई-स्पीड डेटा प्रोसेसिंग और पावर बैकअप पर निर्भर हैं, POCO F7 एक ऑल-राउंडर स्मार्टफोन बनकर उभरता है। इसकी रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी, हाई परफॉर्मेंस प्रोसेसर और लंबी बैटरी लाइफ इसे प्रतियोगिता में सबसे आगे रखती है।

Location : 

Published :