‘मेक अमेरिका डिजिटल अगेन’: ट्रंप का 50MP वाला स्मार्टफोन क्या iPhone को दे पाएगा टक्कर?

डोनाल्ड ट्रंप का स्मार्टफोन 50MP कैमरा और AI फेस अनलॉक फीचर के साथ लॉन्च हुआ। इसकी सभी खूबियां जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 17 June 2025, 5:09 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब तकनीकी दुनिया में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने टेलीकॉम और स्मार्टफोन बिजनेस में कदम रखते हुए अपनी नई कंपनी Trump Mobile की शुरुआत की है। इस कंपनी के तहत ट्रंप ने अपना पहला स्मार्टफोन T1 Phone लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 499 डॉलर (लगभग 42,893 रुपये) तय की गई है। ट्रंप मोबाइल का यह फोन अमेरिकी ग्राहकों को 'मेड इन अमेरिका' ब्रांड के रूप में पेश किया जा रहा है और इसे अगस्त से खरीदा जा सकेगा।

ट्रंप मोबाइल का यह स्मार्टफोन पूरी तरह अमेरिकी जमीन पर डिजाइन और निर्मित किया गया है, और इसके लिए कंपनी ने 'Designed and Built in the United States' का टैगलाइन इस्तेमाल किया है। कंपनी खास तौर पर उन अमेरिकी उपभोक्ताओं को टारगेट कर रही है, जो विदेशी स्मार्टफोन ब्रांड्स के विकल्प की तलाश कर रहे हैं।

Trump T1 Phone की खूबियां

Trump T1 Phone में 6.8 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ और शानदार विज़ुअल अनुभव देती है। इस फोन का मुख्य आकर्षण इसका 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा इसमें 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Donald Trump T1 Phone

प्रतीकात्मक छवि (फाटो सोर्स- इंटरनेट)

फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर दिनभर आराम से चलने का दावा करती है। सुरक्षा के लिहाज़ से इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अनलॉक जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। Trump T1 Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 12GB RAM व 256GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा मिलती है।

सर्विस प्लान और नेटवर्क सुविधा

सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, ट्रंप की कंपनी एक वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर (MVNO) के रूप में भी काम करेगी। Trump Mobile अमेरिका की तीन बड़ी वायरलेस कंपनियों से नेटवर्क क्षमता खरीदकर ग्राहकों को मोबाइल सेवा देगी। इसके तहत एक खास मंथली सर्विस प्लान पेश किया गया है जिसकी कीमत 47.45 डॉलर प्रति माह रखी गई है। यह राशि ट्रंप के 47वें राष्ट्रपति बनने की संभावना को भी दर्शाती है।

इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, टेक्स्ट और डेटा, साथ ही 100 से अधिक देशों में इंटरनेशनल फ्री कॉलिंग, 24/7 टेलीहेल्थ सर्विस, डिवाइस प्रोटेक्शन, और रोडसाइड असिस्टेंस जैसी अतिरिक्त सुविधाएं मिलेंगी।

ग्राहक सेवा और सपोर्ट

Trump Mobile ने अमेरिका में एक 250 सीटों वाला कस्टमर सर्विस सेंटर भी शुरू किया है। खास बात यह है कि यह सपोर्ट सेंटर पूरी तरह से मानव-आधारित होगा, यानी इसमें कॉल उठाने के लिए असली लोग मौजूद होंगे, न कि ऑटोमैटेड वॉयस सिस्टम। यह सेंटर 24x7 ग्राहकों की समस्याओं के समाधान में लगा रहेगा।

Location : 

Published :