लियोनेल मेसी के लिए गजब की दीवानगी! महज एक झलक के लिए कैंसिल कर दिया हनीमून
फुटबॉल आइकन लियोनेल मेस्सी अपने GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत कोलकाता पहुंचे, जहां उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हजारों लोग एयरपोर्ट पर इकट्ठा हुए, “मेस्सी, मेस्सी” के नारे लगाए। कुछ फैंस ने अपने निजी प्लान, जैसे हनीमून तक, मेस्सी को देखने के लिए रद्द कर दिए।