ठूठीबारी में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई फांसी, पति ने किया सरेंडर

ठूठीबारी क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला ने फांसी लगा थी। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

Updated : 7 November 2024, 8:55 PM IST
google-preferred

महराजगंज: ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नौनिया गांव में सोमवार को पति-पत्नी के आपसी विवाद में महिला अपने कमरे की कुंडी से दुपट्टे का फंदा बनाकर झूल गयी थी। मृतका रंजना की मां ज्ञानी देवी की तहरीर पर आरोपित पति दीपलाल पर बीएनएस की धारा 80(2) 85 व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

दीपलाल यादव ने किया आत्मसमर्पण

वहीं, आरोपित दीपलाल यादव ने खुद को कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया है। मामले में क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के निर्देशन में आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है। 

संतान नहीं होने को लेकर हुआ था विवाद

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन सोमवार को नौनिया निवासी इन्नर यादव के छोटे लड़के दीपलाल यादव व उसकी पत्नी रंजना देवी में 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी संतान न होने को लेकर दोनो में आपसी विवाद हो गया था। इसके बाद पत्नी ने अपने कमरे के लगे कुंडी से फांसी लगा ली थी।

प्रभारी कोतवाल योगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित दीपलाल यादव ने आत्मसमर्पण कर दिया है, जिसे न्यायालय भेज दिया गया है।

Published : 
  • 7 November 2024, 8:55 PM IST

Advertisement
Advertisement