Weather Update: दिल्ली-यूपी से पंजाब तक बारिश की संभावना, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

डीएन ब्यूरो

मौसम विभाग के मुताबिक, 12 मार्च को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बनने के आसार हैं, जिसके चलते जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में बर्फबारी हो सकती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली-यूपी से पंजाब तक बारिश की संभावना
दिल्ली-यूपी से पंजाब तक बारिश की संभावना


नई दिल्ली: उत्तर भारत का मौसम एक बार फिर से करवट बदल सकता है। मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 12 मार्च को वेस्टर्न हिमालय में एक नया पश्चिमी विक्षोभ बनने की संभावना है, जिसके कारण देश के मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें: पश्चिमी विक्षोभ फिर बिगाड़ेगा यूपी समेत उत्तर भारत का मौसम

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि मार्च में अभी कुछ दिन और मौसम सुहाना रहेगा। बीच-बीच में गर्मी का भी एहसास होगा लेकिन सुबह और रात में मौसम अभी सामान्य बना रहेगा।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में खिली धूप, जानिये अपने शहर के मौसम का ताजा हाल 

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते उत्तर प्रदेश का न्यूनतम तापमान 17 से डिग्री सेल्सियस वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
मौसम कार्यालय ने 11-14 मार्च के दौरान पंजाब में और 13 मार्च को हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की है।

आईएमडी ने अगले चार दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि, 12 और 13 मार्च को इस क्षेत्र में छिटपुट आंधी और बिजली भी गिर सकती है।

वहीं 9 से 13 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट हल्की बारिश या बर्फबारी और 14 और 15 मार्च को छिटपुट हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है।
उत्तराखंड में आज (11 मार्च) और 12 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है। 13 और 14 मार्च को भी बारिश और बर्फबारी के अलर्ट हैं। 13 मार्च को छिटपुट गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है।

 










संबंधित समाचार