Himachal Weather: मौसम ने फिर बदली करवट, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

डीएन ब्यूरो

मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कुल्लू, चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मौसम ने फिर बदली करवट
मौसम ने फिर बदली करवट


शिमला: मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कुल्लू, चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई, हालांकि इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहे और राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, कोठी (कुल्लू) में 35 सेमी बर्फबारी, गोंडला (लाहौल स्पीति) में 25 सेमी, केलांग में 23 सेमी, हंसा में 10 सेमी, कल्पा (किन्नौर) में 7 सेमी, पूह में 2 सेमी, खदराला (शिमला) में 2.7 सेमी और शिलारू में 2 सेमी बर्फबारी हुई।

मनाली और कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में सीमित बर्फबारी हुई। (वार्ता)










संबंधित समाचार