Cold Wave In Rajasthan: शीतलहर की चपेट में राजस्थान के कई इलाके

राजस्थान में पिछले कई दिन हुई बारिश व बूंदाबांदी से कई इलाके एक बार फिर शीतलहर की चपेट में आ गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 February 2024, 11:42 AM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान में पिछले कई दिन हुई बारिश व बूंदाबांदी से कई इलाके एक बार फिर शीतलहर की चपेट में आ गए। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के मुताबिक, बीती रात फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: गंगापुर सिटी में महिला बोरवेल में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले कई दिन बारिश व बूंदाबांदी से एक बार फिर ठंड बढ़ गयी।

यह भी पढ़ें: सर्दी से कांपा स्वर्ग, कश्मीर में हाड़ जमाने वाली ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा हालांकि कई इलाकों में शीतलहर देखी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  विभाग के मुताबिक, सीकर में 2.7 डिग्री, करौली व बांसवाड़ा में तीन डिग्री, चूरू व भीलवाड़ा में 3.5 डिग्री, पिलानी में 4.5 डिग्री, अलवर में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।