

राजस्थान के अनेक इलाकों में तेज आंधी व बारिश हुई। मौसम विभाग ने राज्य में आंधी व बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: एक नए विक्षोभ के असर से राजस्थान के अनेक इलाकों में तेज आंधी व बारिश हुई। मौसम विभाग ने राज्य में आंधी व बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मौसम केंद्र के अनुसार विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में तेज आंधी-बारिश हुई। राज्य में सर्वाधिक बारिश गोगुंदा, उदयपुर में 75 मिमी दर्ज की गई है। इसके अलावा अजमेर के भिनाय में 34 मिमी., झुंझुनू के बुहाना व प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में 18 मिमी. व बीकानेर के पूगल में 15 मिमी. बारिश हुई।