महराजगंज: बारिश ने खोली लापरवाह नगर पंचायत की पोल, नालियां जाम, घरों में घुसा पानी

डीएन ब्यूरो

यूं तो बढते उमस के कारण हर ग्रामीण बारिश का इंतजार कर रहा था, लेकिन बारिश के होते ही जिस तरह की परेशानी सामने आयी, उसने पंचायती व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है। पढिये, पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


फरेन्दा (महराजगंज): मंगलवार को हुई बारिश कई लोगों के लिये परेशानी का सबब बन गयी। फरेंदा कस्बे में कई लोगों के घरों बारिश का पानी घुस गया, जिस कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते नालिया जाम होने की वजह से ही घरों में बारिश का पानी घुसा, क्योंकि पानी की निकासी पूरी तरह बाधित हो गयी। 

इस बरसात ने जिले के आनंदनगर नगर पंचायत की पानी निकासी की व्यवस्था की पोल भी खोलकर रख दी है। पहली ही बारिश में जगह-जगह जलभराव ने पंचायत और स्थानीय प्रशासन द्वारा कराई गयी व्यवस्थाओं को पूरी तरह उजागर कर दिया है। पहले ही बरसात में नालियों का पानी उफान पर है और नालियों के गंदा पानी लोगो के घरों में घुस गया

स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी जब पहली ही बरसात में ये हाल है तो आगे बरसात के मौसम में क्या होगा? बरसात का महीना नजदीक ही है फिर भी इस तरह की लापरवाही नगर पंचायत की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है। बारिश का पानी घरों में घुसने की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों से जूझा पड़ा। पानी निकासी की उचित व्यस्था न होने से लोगों में भारी आक्रोश है।










संबंधित समाचार