बलिया के ग्रामीणों ने प्रचार के लिये पहुंचे PWD मंत्री जितिन प्रसाद के काफिले को रोका, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया में सोमवार को ग्रामीणों ने पीडब्लूडी मंत्री के काफिले को रोक कर आक्रोश दिखाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बलिया में पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद
बलिया में पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद


बलिया: उत्तर प्रदेश सरकार के पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद यहां सोनवानी गांव में सभा को संबोधित करने आये। जितिन प्रसाद सोनवानी गांव के बाद हल्दी-सहतवार मार्ग से सीताकुंड में आयोजित जनसभा में भाग लेने जा रहे थे। इस दौरान क्षेत्र के बसुधरपाह के गुस्साये ग्रामीणों ने उनके काफिले को रोका। ग्रमीणों ने पीडब्लूडी मंत्री क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़क को दिखाया और टूटी सड़क को लेकर मंत्री के सामने गुस्से का इजाहर किया।

खास बात यह रही की ग्रामीणों ने स्वागत करने के बहाने जितिन प्रसाद के काफिले को रोका और क्षतिग्रस्त उनको क्षतिग्रस्त बसुधरपाह लिंक रोड को दिखाया। इसके बाद मंत्री ने ग्रामीणों को चुनाव के बाद रोड का र्निर्माण कराने का आश्वासन दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि हल्दी-सहतवार मार्ग से बसुधरपाह लिंक रोड की हालत इतनी खस्ताहाल हो गई हैं कि अगर एक बार बारिश हो जाय तो वाहन तो दूर, पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। यह रोड गांव के साथ प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक शिक्षा, पुलिस चौकी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसुधरपाह जाता है। 

ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने मामले को लेकर कई बार जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया और संबंधित विभागों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया, लेकिन कहीं कोई सुध नहीं लिया गया। आये दिन इस रोड के खराब स्थिति के कारण लोग गिरने के कारण चुटिल होते रहते हैं। बरसात के मौसम में तो पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। 

बता दें कि सूबे के पूर्व मंत्री स्व विक्रमादित्य पाण्डेय का पैतृक गांव बसुधरपाह को तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व मुलायम सिंह यादव ने आदर्श गांव घोषित किया था। उसके कुछ समय बाद विक्रमादित्य पाण्डेय के निधन के बाद आज तक इस सड़क की मरम्मत तक नहीं हो सकी। मंत्री जितिन प्रसाद के आश्वासन के बाद ग्रामीणों में उम्मीद जगी है। 

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार पाण्डेय, भाजपा नेता सुधीर पाण्डेय,हरे राम, अनिल, विप्रो, राजेश, मुन्द्रिका, लल्लन, अविनाश, अंकित, विनीत, गुड्डू, अभिषेक, हरीश व सुशांत कुमार पाण्डेय सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।










संबंधित समाचार