हिंदी
महराजगंज के महुअवा शुक्ल गांव में जल निगम द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में प्रदर्शन कर जांच, कार्रवाई और दोबारा निर्माण की मांग की गई। जल निगम ने जांच का आश्वासन दिया है।
महराजगंज में सरकारी पैसो की खुलेआम लूट
महराजगंज: पनियरा विकास खंड के ग्राम पंचायत महुअवा शुक्ल में जल निगम द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार और लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण पेयजल योजना के तहत करोड़ों रुपये की लागत से बनी पानी टंकी के परिसर में जल निकासी के लिए बनाई जा रही नाली में घटिया सामग्री का इस्तेमाल सामने आने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा।
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत महुअवा शुक्ल में 2 करोड़ 34 लाख 69 हजार रुपये की लागत से पानी टंकी का निर्माण कराया गया है। इसके अंतर्गत टंकी परिसर से पानी की निकासी के लिए कार्यदायी संस्था जेएमसी (JMC) द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इतने बड़े बजट के बावजूद निर्माण कार्य में मानकों को ताक पर रखकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
शुक्रवार को ग्राम प्रधान डीएन गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण निर्माण स्थल पर एकत्र हुए और कार्य को तत्काल रुकवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि नाली निर्माण में पीली व सेम ईंटों का खुलेआम प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही सीमेंट और बालू का मिश्रण इतना कमजोर है कि नाली पहली ही बारिश में ढह सकती है। ग्रामीणों ने इसे सीधे तौर पर सरकारी धन की लूट बताया।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जल निगम के जिम्मेदार अधिकारी अक्सर मौके से नदारद रहते हैं, जिससे ठेकेदार मनमानी करते हैं और घटिया कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। प्रदर्शन में शामिल राजेश्वर त्रिपाठी, प्रदीप यादव, शिवशंकर शर्मा, राजेंद्र यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि यदि निर्माण कार्य इसी तरह चलता रहा तो गांव में जल निकासी की समस्या और गंभीर हो जाएगी।
ग्रामीणों ने मांग की कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, दोषी ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो तथा नाली का निर्माण पूरी तरह तोड़कर मानक के अनुसार दोबारा कराया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे जिला मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
महराजगंज: बॉर्डर चेकिंग में पुलिस को धक्का देकर फरार हुआ पिकअप चालक, अवैध शराब से भरी गाड़ी जब्त
इस संबंध में जल निगम महराजगंज के सहायक अभियंता (AE) महेश चंद आजाद ने बताया कि मामले की जांच के लिए जेई को मौके पर भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और कार्य को गुणवत्ता के अनुरूप ही कराया जाएगा।