Sports: गुलाबी गेंद टेस्ट को रंगारंग बनाने के लिए तैयारियां शुरू, ईडन गार्डन दिखेगा खास अंदाज में
भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में पहली बार खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट को यादगार बनाने के लिये इसके मेज़बान स्थान कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर तैयारियां जोरदार स्तर पर चल रही हैं।
कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में पहली बार खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट को यादगार बनाने के लिये इसके मेज़बान स्थान कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर तैयारियां जोरदार स्तर पर चल रही हैं।भारत और बंगलादेश के बीच 22 नवंबर से शुरू होने वाला सीरीज़ का दूसरा मैच गुलाबी गेंद से डे-नाइट प्रारूप में खेला जाएगा। यह दोनों देशाें के लिये पहला मौका है जब वे गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलेंगे। यह भारत का 540वां टेस्ट मैच होगा।
यह भी पढ़ें |
भारतीय महिला गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाते हुए जीता अंतरराष्ट्रीय मैच
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने कहा गुलाबी गेंद से खेलना होगा चुनौतीपूर्ण
यह भी पढ़ें |
चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को मिली बीसीसीआई से मान्यता
दोनों देशों के बीच पहला मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीन दिन में ही समाप्त हो गया था। बंगाल क्रिकेट संघ(कैब) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) मिलकर इस मैच की तैयारियों में जुटा है जिसमें कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले के साथ साथ बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मौजूद रहने की भी उम्मीद है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है। (वार्ता)