Uttar Pradesh: अमेठी में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
यूपी के अमेठी में मंगलवार को करंट लगने से युवक की मौत का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अमेठी: जनपद में संग्रामपुर थाना क्षेत्र (Sangrampur police station) के कोलवा मजरे ठेंगहा गांव में मंगलवार की रात फर्राटा पंखे (Fan) में उतरे करंट (Electric-Shock) की चपेट में आने से युवक (Youth) की दर्दनाक मौत (Dead)हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम (Post-Mortem) के लिए भेज दिया। घटना से घर में कोहराम मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान रंजीत सिंह (Ranjit Singh) (42) पुत्र स्वर्गीय शिवबहादुर के रुप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: घर के दरवाजे में उतरे करंट से युवक की मौत, गांव में हड़कंप
मृतक घर में अकेल रहते थे
जानकारी के अनुसार मृतक रंजीत सिंह घर में अकेले रहते थे। मंगलवार की रात वे फर्राटा पंखे की करंट में चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। बुधवार की सुबह जब ग्रामीण उनके घर गए तो उनका शव फर्राटा पंखे से चिपका पड़ा मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
अविवाहित था मृतक
बताया जा रहा है कि युवक की शादी नहीं हुई थी। वह अपने भाइयों से अलग घर में रहता था।
यह भी पढ़ें |
Crime in Amethi: हमले में घायल युवक की मौत, पिता-पुत्र की हालत गंभीर
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
प्रभारी निरीक्षक ईशनारायण मिश्र ने बताया पुलिस ने प्राथमिक छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
स्टोरी अपडेट हो रही है...