Uttar Pradesh: रायबरेली में बीच रोड पर पलटा ट्रक, लगा भीषण जाम

यूपी के रायबरेली में उन्नाव जा रहा है एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 December 2024, 4:25 PM IST
google-preferred

रायबरेली। एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक  सड़क पर अचानक से पलट गया। ट्रक पलटने के कारण सड़क पर भीषण जाम भी लग गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से हुआ है। फिलहाल इस हादसे में लोग बाल बाल बच गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को रास्ते से हाइड्रा की मदद से हटाया। मामला डीह थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगंज बाजार का है।

घटना आज सुबह की है। जब थाना डीह के अंदर पड़ने वाले बाजार लक्ष्मणगंज में एक ट्रक कंटेनर ( एच आर 38 वाई 9851 ) को लेकर जा रहा था। अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। स्थानीय निवासी संतरामपाल ने बताया कि वह लक्ष्मणगंज चौराहे का निवासी है ।यहां एक ड्राइवर ट्रक लेकर जा रहा था। अचानक नींद आ गई और वह ट्रक पर नियंत्रण खो बैठा और ट्रक पलट गया। इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन कुछ ठेलिया, बिजली कक खंबा व तार टूट गई है। कोई जान माल की हानि नहीं हुई है। यह घटना सुबह की है । मौके पर प्रशासन पहुंच गया था। वहीं ट्रक ड्राइवर संदीप ने बताया कि वह रायबरेली का रहने वाला है। वह 9 साल से ट्रक चला रहा है। आज नींद की झपकी लगने से यह हादसा हो गया। इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है। मेरे पैर में कुछ हल्की चोट आई है। वह बांग्लादेश से सामान भर के उन्नाव की तरफ जा रहा था। वह रायबरेली अपने घर कपड़ा लेने के लिए आया था।