उत्तर प्रदेश: जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में 'जनता दर्शन' कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से उनका त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण करने के निर्देश दिए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं
योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में 'जनता दर्शन' कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से उनका त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण करने के निर्देश दिए।

गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 300 लोगों से मुलाकात की। उन्होंने एक-एक करके उनकी समस्याएं सुनीं और निस्तारण के लिए आश्वस्त करते हुए उनके प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को दिये।

मुख्यमंत्री ने मौजूद फरियादियों को आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी को भी चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, हर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

इस दौरान आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए और उसकी समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट किया जाए। मुख्यमंत्री का कहना था कि समस्या निवारण में किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए तथा हर पीड़ित की समस्या का निस्तारण निष्पक्ष रूप से उसकी संतुष्टि के अनुरूप किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि जिन्हें इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है तो उनके आकलन की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाए।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: Cm योगी ने बलरामपुर 1488 करोड़ की योजनाओं की सौगात, देवी पाटन मंदिर में की पूजा अर्चना

इस दौरान इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंची एक महिला को योगी ने संबल देते हुए कहा, 'डॉक्टर से आकलन मंगवा लीजिए, इलाज का पैसा सरकार देगी।'










संबंधित समाचार