यूपी के संभल में फिर बवाल, गुस्साये लोगों का हंगामा, पुलिसकर्मियों ने छोड़ी चौकी, जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश के संभल से सोमवार को एक बार फिर बड़े बवाल की घटना सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 January 2025, 4:32 PM IST
google-preferred

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में सोमवार को एक युवक की कथित तौर पर पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद पीड़ित परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया। लोगों के आक्रोश को देख पुलिसकर्मी पुलिस चौकी छोड़कर भाग गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक संभल के रायसत्ती पुलिस चौकी में मोहल्ला खग्गू सराय निवासी इरफान को पूछताछ के लिए लाया गया था। आरोप है कि कस्टडी में युवक की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर युवक के परिजन समेत आसपास के लोग चौकी पहुंच गए। युवक की मौत से गुस्साये लोगों ने चौकी पर जमकर हंगामा काटा।  

मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस पर इरफान का टॉर्चर करने का आरोप लगाया है।

मृतक की पत्नी का कहना है कि पुलिस उनके पति को धमकाते हुए पकड़ कर पुलिस चौकी ले गई। तबियत खराब होने का भी हवाला दिया तो दवाई नहीं खाने दी। कुछ देर में शव छोड़ कर पुलिसकर्मी भाग गए।