UPSC Exam: बस्ती की बेटी ने बढ़ाया गौरव, यूपीएससी परीक्षा में हासिल की 657वीं रैक

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की बेटी ने यूपीएससी परीक्षा में 657 वां रैक हासिल कर जनपद का नाम रौशन किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपीएससी परीक्षा पास
यूपीएससी परीक्षा पास


बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद की 24 वर्षीय बेटी अलका तिवारी ने यूपीएससी की परीक्षा में परचम लहराकर जिले का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें: यूपीएससी में ऐश्वर्या ने दसवां रैंक लाकर किया जिले का नाम रोशन 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कुदरहा विकास खंड के अंतर्गत बिरतिया निवासी अलका तिवारी पुत्री स्वर्गीय बीरेन्द त्रिपाठी  ने यूपीएससी की जारी परिणाम में 657 वां रैक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। 

जानकारी के अनुसार अलका तिवारी ने हाई स्कूल, इंटरमीडिएट की शिक्षा सावित्री विद्या बिहार से प्राप्त की। स्नातक की पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से प्राप्त की। यूपीएससी की तैयारी दिल्ली से कर रही थी।

मंगलवार को जारी हुए यूपीएससी परीक्षा परिणाम में अलका तिवारी का नाम आने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में खुशी का माहौल छा गया है। लोग परिवार को बधाई दे रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अलका तिवारी दो बहन एक भाई में सबसे छोटी है। बेटी की सफलता की सूचना मिलने के बाद माता सरोज, बाबा भानु प्रताप त्रिपाठी, चाचा धीरेन्द्र त्रिपाठी काफी खुश है। वही बधाई देने वालों का ताता भी लगा है। 

अलका तिवारी के पढ़ाई में चाचा चाचा धीरेंद्र त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा है। अलका तिवारी बस्ती जिले की बालिकाओं के लिए प्रेरणा मिल सकेगी।










संबंधित समाचार