UPSC Final Results: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर

डीएन ब्यूरो

संघ लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा-2023 का अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा-2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। देश भर से कुल 1016 उम्मीदवारों ने सिविल सेवा परीक्षा को पास किया है, जिसमें से 180 उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के लिये चुने गये हैं।

आदित्य आदित्य श्रीवास्तव इस बार यूपीएससी सिविल सेवा के टॉपर घोषित किये गये। दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान रहे। दोनुरु अनन्या रेड्‌डी को तीसरा स्थान, पीके सिद्धार्थ रामकुमार को चौथा और रुहानी को UPSC परीक्षा में पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें | चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

पहली रैंक पाने वाले आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ के रहने वाले हैं। वे फि‍लहाल आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं। दूसरी रैंक पाने वाले अनिमेष प्रधान ओडिशा के रहने वाले हैं।

30 टॉपरों की सूची

यह भी पढ़ें | UPSC Civil Services Exam: कोरोना के कारण सिविल सेवा परीक्षा न देने वालों को अतिरिक्त मौका मिलेगा या नहीं, जानें क्या कहा केंद्र ने

सामान्य वर्ग से 347 उम्मीदवार, ईडब्लयूएस से 115, एसीसी से 115 और एसटी वर्ग से 86 उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल घोषित किये गये










संबंधित समाचार