गाय के गोबर से आभूषण, नेम प्लेट बनाने की उप्र की शिक्षिका की अनूठी पहल

डीएन ब्यूरो

आमतौर पर ईंधन में इस्तेमाल होने वाले गाय के गोबर से धूपबत्ती, हवन सामग्री आदि का निर्माण सुनने में आता है। लेकिन यहां की एक शिक्षिका गाय के गोबर से आभूषण, नेम प्लेट और अन्य सैकड़ों चीजें बनाती हैं, जो लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

उप्र की शिक्षिका की अनूठी पहल
उप्र की शिक्षिका की अनूठी पहल


शाहजहांपुर: आमतौर पर ईंधन में इस्तेमाल होने वाले गाय के गोबर से धूपबत्ती, हवन सामग्री आदि का निर्माण सुनने में आता है। लेकिन यहां की एक शिक्षिका गाय के गोबर से आभूषण, नेम प्लेट और अन्य सैकड़ों चीजें बनाती हैं, जो लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहे हैं।

तिलहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला की अध्यापिका पूजा गंगवार खाली समय का उपयोग गाय के गोबर से आभूषण और अन्य चीजें बनाने में करती हैं और लोगों को इसका प्रशिक्षण भी देती हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूजा गंगवार ने  बताया, ‘‘बेकार समझकर सड़कों पर छोड़ी जा रही देशी गाय को संरक्षण देने और रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से मैंने यह कार्य शुरू किया और अब दूर दराज से लोग हमारे उत्पाद देखने और प्रशिक्षण लेने आ रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के 100 प्रोफेसर और सैकड़ों छात्र-छात्राओं को भी गाय के गोबर से उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया है और हमारे उत्पादों की अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी साइट पर इतनी भारी मांग है कि हम आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम जो वस्तुएं बनाते हैं उनमें अगरबत्ती, हवन सामग्री, वॉल हैंगिंग, नेमप्लेट, ट्राफियां शामिल हैं।’’

शाहजहांपुर के जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कहा, ‘‘पूजा गंगवार की पहल बहुत सराहनीय है। हमने अपने जिले में हर प्रधान को दस-दस देशी गाय पालने के लिए प्रोत्साहित किया है। पूजा की यह मुहिम गौ संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट उदाहरण है।’’

राजकीय मेडिकल कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. सलीम अहमद के मुताबिक, ‘‘गाय के गोबर से बने उत्पाद सूखने के बाद अगर घर में रखे जाएं तो यह स्वास्थ्य की दृष्टि से कोई बुरा प्रभाव नहीं डालते हैं तथा इसमें औषधीय गुण होने के कारण यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।’’

जिला उद्योग केंद्र के सहायक महाप्रबंधक अरुण कुमार पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर वह जल्द ही गाय के गोबर से उत्पाद निर्माण के संबंध में एक कार्यशाला आयोजित करेंगे।

जिला उद्योग केंद्र के सहायक महाप्रबंधक अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि गोबर से बने उत्पादों पर जल्द कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जहां गंगवार लोगों को प्रशिक्षण देंगी।

शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस आनंद की पत्नी देवी आनंद ने गोबर से बने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए अपने पति के नाम की गोबर से बनी नेम प्लेट अपने घर पर लगा रखी है। इसके अलावा, गोबर से बनी धूपबत्ती, हवन टिक्की और हैंगिंग वॉल का भी वह उपयोग करती हैं।

पूजा गंगवार ने स्वयं 50 देशी गायें पाल रखी हैं और इन्हीं गायों के गोबर से ये उत्पाद बनाए जाते हैं। इस काम में करीब एक दर्जन लोग कार्यरत हैं और उन्हें प्रत्येक वस्तु के हिसाब से भुगतान किया जाता है।










संबंधित समाचार