UP News: बलरामपुर में नाले के पास मिला युवती का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पहाड़ी नाले के पास युवती का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 March 2025, 9:09 AM IST
google-preferred

बलरामपुर:  थाना हरैया क्षेत्र में लभभग 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, थाना हरैया क्षेत्र के सोहेलवा जंगल से निकलने वाले कचनी नाले के पुलिया के पास एक युवती शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। 

बनकटवा खुर्द गांव के पास कचनी नाले के निकट युवती का शव मिलने से आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली।

बलरामपुर पुलिस युवती की पहचान लिए पुलिस गैर जनपद के थानों से भी संपर्क साधने में जुट गई है।

थाना हरैया के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक ने बताया कि ग्राम प्रहरी बलराम की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस युवती के पहचाना में जुटी हुई है।