इंडो-नेपाल बॉर्डर पर मिला नशीली दवाओं का जखीरा, जानिये क्या किया पुलिस ने

महराजगंज में इंडो-नेपाल बॉर्डर के ठूठीबारी सीमा पर नशीली दवाओं का जखीरा मिलने से हड़कंप मच गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2025, 4:20 PM IST
google-preferred

महराजगंज: इंडो-नेपाल बॉर्डर के ठूठीबारी सीमा पर नशीली दवाओं के जखीरा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से लगभग चार हजार टैबलेट बरामद किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने पहले से घेराबंदी कर रखा था। जिसके बाद तस्करों को बीती देर शाम रंगे हाथ पकड़ा गया है।

जानकारी के मुताबिक दोनो तस्कर भारतीय सीमा से नशीली दवाओं की खेप नेपाल भेजने का काम करते थे। पकड़े गए दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान शमशाद निवासी ठूठीबारी थाना क्षेत्र के सड़कहवा और विवेकानंद निवासी कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा बाजार के रूप में हुई है।