Road Accident: बिना हेलमेट, गलत दिशा और तेज रफ्तार: जानलेवा लापरवाही की कीमत दो जिंदगियों ने चुकाई

यूपी के बाराबंकी में फिर एक बार सड़क हादसे का कहर देखा गया। जिसने सभी लोगों का दिल दहला दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Last Updated : 18 April 2025, 5:42 PM

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सड़क हादसों के बढ़ते आंकड़ों ने शासन प्रशासन की नींद उड़ा कर रख दी है। जहां इन सड़क हादसों के आंकड़ों में एक और सड़क हादसा जुड़ गया है। रविवार देर रात रायबरेली जिले में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा जगतपुर थाना क्षेत्र के बाईपास पर लक्ष्मणपुर के पास हुआ, जब दो युवक बाइक पर गलत दिशा में जा रहे थे।

दोनों युवकों की मौके पर ही मौत 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जानकारी के अनुसार शिवबरन यादव  निवासी टेकरी का पुरवा, मजरा कमोली, थाना ऊंचाहार और सज्जन कुमार  निवासी भभीपुर, मजरा इटौरा बुजुर्ग, थाना ऊंचाहार रविवार रात करीब 11 बजे रायबरेली से जिगिना जा रहे थे। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था और तेज गति से गलत दिशा में बाइक चला रहे थे। इसी बीच सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना में शामिल ट्रक भी कब्जे में

स्थानीय लोगों से सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी विजय कुमार राय ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही दुर्घटना में शामिल ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है। यह दुर्घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही और नियमों की अनदेखी का गंभीर उदाहरण बन गई है।

Ads