आज की पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी, जानें दिल्ली-मुंबई और यूपी की दरें
आज 10 नवंबर की पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी हो गईं हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
नई दिल्ली: देश में रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी होती हैं। आज 10 नवंबर 2024 को ईंधन के नये रेट जारी हो गये हैं। भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की विनिमय दर और सरकार द्वारा लगाये गये करों-शुल्कों के आधार पर तय होती है।
भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) तीनों ऑयल कंपनियां रोजाना ईंधन के रेटों पर विचार करती है। फिर रेट तय कर कीमत जारी करती हैं। अगर कीमतों में बदलाव आता भी है तो वह मामूली कुछ पैसों का उतार-चढ़ाव होता है।
यह भी पढ़ें |
13 नवंबर की पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी, जानिये आज का भाव
दिल्ली में पेट्रोल के दाम
आज दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.97 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता (Kolkata) में आज पेट्रोल के रेट 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 91.76 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में आज पेट्रोल 100.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.39 रुपये प्रति लीटर है।
यूपी में पेट्रोल डीजल के रेट
चंढीगढ़ में आज पेट्रोल की कीमत 94.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 82.45 रुपये प्रति लीटर है। उत्तर प्रदेश में आज पेट्रोल औसतन 95.50 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल की कीमत औसतन 88 रुपये प्रति लीटर है। बेंगलुरु में आज पेट्रोल (Petrol) की कीमत 102.92 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल 88.99 रुपये प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ें |
18 नवंबर की पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी..