Time Bomb: यूपी में दंगों की प्लानिंग फेल, दस टाइम बम का ऑर्डर देने वाली इमराना गिरफ्तार, जानिये ये बड़े खुलासे

डीएन ब्यूरो

यूपी एसटीएफ ने मेरठ में 4 टाइम बम के साथ जावेद शेख नाम के शख्स को गिरफ्तार करने के मामले में बड़ा खुलासा किया है। टाइम बम का ऑर्डर देने वाली इमराना गिरफ्तार हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

टाइम बम का ऑर्डर देने वाली इमराना गिरफ्तार
टाइम बम का ऑर्डर देने वाली इमराना गिरफ्तार


मेरठ: यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने दो दिन एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए चार टाइम बमों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ ने इस मामले में अब बड़ा खुलासा किया है। साथ ही यूपी की दंगों की प्लानिंग करने और टाइम बम (Time Bomb)का ऑर्डर देने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यूपी एसटीएफ ((UP STF))ने शुक्रवार को जावेद पुत्र जरीफ अहमद निवासी मिमलाना रोड रामलीला टीला, थाना कोतवाली नगर, जनपद मुजफ्फरनगर को  चार टाइम बमों के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी ने बॉटल की मदद से आईईडी बनाकर इन बमों को तैयार किया गया था। आरोपी के तार नेपाल से जुड़े बताये जा रहे हैं। वह नेपाल आता-जाता रहता है।

एसटीएफ की पूछताछ ने आरोपी युवक ने बताया था कि उसे  बम बनाने का ऑर्डर इमराना नाम की एक महिला ने दिया था।  पुलिस ने अब इस मामले की मास्टरमाइंड इमराना को भी धर दबोचा है। इमराना ने पूछताछ में जो खुलासे किए हैं, वो चौंका देने वाले हैं।

इरमाना ने पूछताछ ने बताया कि उसने करीब 15 दिन पहले जावेद से 10 बम बनाने के लिए कहा था। सोचा था कि कोई झगड़ा और दंगा होगा तो काम आएंगे। 

इमराना ने पुलिस (Police) को बताया कि उसने जावेद को बम बनाने कहा था, उसने करीब 15 दिन पहले जावेद से 10 बम बनाने के लिए कहा था। सोचा था कि क्षेत्र में कोई झगड़ा और दंगा होगा तो ये बम काम आएंगे। जावेद मीरापुर से अपने जानने वाले के पास से बारूद लाकर बम बनाता है'।

यह भी पढ़ें: आजमगढ़ के कुख्यात इनामी अपराधी को UP STF ने मऊ से किया गिरफ्तार, पेशी के दौरान हुआ था फरार

इमराना ने जावेद को बोतल बम तैयार करने के लिए 10 हजार रुपये एडवांस दिए थे। बाकी 40 हजार रुपये बम मिल जाने पर देने के लिए कहा था। 

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग के खिलाफ STF का एक्शन, प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां 

पुलिस के मुताबिक़ दोनों आरोपी मुज़फ़्फ़रनगर दंगों में भी शामिल थे और इसी तरह के बम का इस्तेमाल उस वक्त भी किया गया था।

आरोपी ने किया ये खुलासा
एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी जावेद ने बताया थी कि उसकी मां का नाम नीतू है, जो नेपाल में लाजीम पार्ट, खरसानी ताल, काठमाण्डू की रहने वाली है। उसके पिता नेपाल घूमने गये थे। वहीं पर इमराना और उसकी जान-पहचान हुई। दोनों ने वहीं शादी कर ली। उसके 02 भाई व 01 बहन है, जिनका जन्म नेपाल में ही हुआ था। उसकी बहन की शादी नेपाल में ही हुई है तथा उसका भाई अमेरिका के न्यूयार्क में रहकर एमसीआर शॉंपिंग स्टोर पर काम करता है। उसकी नर्सरी से कक्षा 7 तक की पढाई नेपाल में ही हुई इसके बाद वहं अपने दादा के यहां मुजफ्फरनगर आ गया।










संबंधित समाचार