आजमगढ़ के कुख्यात इनामी अपराधी को UP STF ने मऊ से किया गिरफ्तार, पेशी के दौरान हुआ था फरार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश पुलिस को काफी दिनों से फरार अपराधियो के सक्रिय होकर अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस टी एफ की विभिन्न टीमों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इनामी अपराधी गिरफ्तार
इनामी अपराधी गिरफ्तार


मऊ: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आजमगढ़ के एक कुख्यात अपराधी को मऊ से गिरफ्तार कर लिया। यह अपराधी पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था। इस अपराधी की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

गिरफ्तार अपराधी की पहचान अश्वनी सिंह उर्फ राहुल उफ्रं पिन्टू चिरयाकोट के रूप में की गई। वह ग्राम ओहनी, थाना महनाजपुर, जनपद आजमगढ़ का रहने वाला है। 

अपराधी को थाना क्षेत्र चिरयाकोट, जनपद मऊ से शनिवार को गिरफ्तार किया गया। 

उत्तर प्रदेश पुलिस को काफी दिनों से फरार अपराधियों के सक्रिय होकर अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस टी एफ की विभिन्न टीमों को कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में सत्यसेन, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ के पर्यवेक्षण में विमल कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ के नेतृत्व में एसटीएफ मुख्यालय टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सनी लियोनी की एंट्री से सनसनी

अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ में वाँछित अपराधी अश्वनी सिंह उर्फ राहुल उफ्रं पिन्टू चिरयाकोट, जनपद मऊ में किसी काम से आया है, इस सूचना पर निरीक्षक  दीपक सिंह, उपनिरीक्षक सत्य प्रकाष ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान से आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: यूपी एसटीएफ ने फर्जी हलाल प्रमाणपत्र जारी करने के आरोप में चार को गिरफ्तार किया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अश्वनी सिंह ने बताया मौका पाकर पेशी से वर्ष 2016 में फरार हो गया था। उसके ऊपर इनाम घोषित हो गया था और वह नाम बदल-बदल कर अलग-अलग स्थानों पर रह रहा था। पुलिस ने इसके पास से एक गाड़ी और मोबाइल भी जब्त किया है।










संबंधित समाचार