संत कबीर नगरः यूपी STF ने दो युवकों को हिरासत में लिया, जानिये पूरा मामला
यूपी STF ने कथित रूप से महुली थाना क्षेत्र के चंद्रौटी में छापेमारी कर दो युवकों को हिरासत में लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
धनघटा (संत कबीर नगर): यूपी STF ने कथित रूप से महुली थाना क्षेत्र के चंद्रौटी में छापेमारी कर दो युवकों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हेरफेर करने के आरोप में युवकों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि स्थानीय पुलिस ने इस तरह की जानकारी के इनकार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दावा किया जा रहा है कि STF की टीम ने एक युवक को शुक्रवार मध्यरात्रि को तथा दूसरे युवक को शनिवार सुबह हिरासत में लिया। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती में पेपर लीक करने की आशंका से छापेमारी होने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ेंः यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर लाखों की ठगी का पर्दाफाश
यह भी पढ़ें |
UP Police Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग के खिलाफ STF का एक्शन, प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां
गौरतलब है कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिले के आलाकमान अधिकारी से लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। हर हाल में पारदर्शिता के साथ परीक्षा सम्पन्न कराने में प्रशासन जुटी हुई है।
यह भी पढ़ेंः खाकी पहनने का सपना हुआ चूर-चूर, परीक्षा देने आ रहे दो सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंदा
चंद्रौटी में क्या हुआ?
यह भी पढ़ें |
यूपी पुलिस की परीक्षा में भी सेंधमारी, पेपर लीक पर एसटीएफ का बड़ा एक्शन, जानिये पूरा अपडेट
बताया जाता है कि शुक्रवार रात पुलिस लिखी हुई गाड़ी पर सवार आधा दर्जन लोग महुली क्षेत्र आए। कहा जा रहा है कि शुक्रवार मध्य रात्रि चंद्रौटी के अश्वनी नाम के युवक को टीम द्वारा उठाया गया। शनिवार सुबह एक बार फिर टीम पहुंच गई और अभिषेक नंदन नाम के युवक लेकर वापस लौट गई। अश्वनी के बाबा लक्ष्मी यादव ने बताया कि रात में सादे वेश में आधा दर्जन लोग आए और नाती को साथ ले कर चले गए। इस सम्बंध में थाना प्रभारी सतीश सिंह किसी तरह की जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं। जिसके चलते अन्य जानकारी नहीं हो सकी। जबकि क्षेत्र में इस बात को लेकर चर्चा तेजी से हो रही है।