बलिया: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर लाखों की ठगी का पर्दाफाश

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस ने पैसे लेकर पुलिस में भर्ती कराने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बलिया: रसड़ा पुलिस ने यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से पैसे वसूलने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 8,99,000 हजार रुपए, 16 प्रवेश पत्र, 12 मूल अंक प्रमाण पत्र, एक आईफोन, 13 स्क्रीन टच मोबाइल, 4 स्वयं के फर्जी आधार कार्ड बरामद किया।

यह भी पढ़ें: यूपी एसटीएफ ने भारतीय सेना के सिपाही को लखनऊ से किया गिरफ्तार, भर्ती के नाम पर युवाओं संग कर रहा था ये फर्जीवाड़ा 

बलिया एसपी ने बताया कि 17/ 18 फरवरी को आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा संचालित हो रही है जिसको लेकर जिला पुलिस को सख्त निर्देश था कि पुलिस सतर्क रहे और जो भी परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करता है। उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें: एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार 

उसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि रसड़ा में एक व्यक्ति लोगों को पुलिस में भरती कराने का झांसा देकर लाखों रूपए की ठगी कर रहा है।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी 

पुलिस ने जब छानबीन कि तो आरोपी के पास से कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, परीक्षा से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
गुप्त सूचना देने वाले को पुलिस ने ₹5000 की धनराशि प्रदान की है। 

 










संबंधित समाचार