UPTET Paper Leak: यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में UP STF का और बड़ा खुलासा, मोटी रकम लेकर ऐसे होता था काला कारनामा
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET) पेपर लीक करने के मामले में यूपी एसटीएफ को एक और बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने इस मामले में गिरोह के एक अहम सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे इस काले कारनामे को लेकर कई खुलासे हुए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET 2021) पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने एक और बड़ा खुलासा किया है। एसटीएफ की टीम ने पेपर लीक गिरोह से जुड़े एक अहम सदस्य को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है। इस गिरफ्तारी के साथ इस बात का भी खुलास हो गया कि आखिर मोटी रकम लेकर ये गिरोह किस तरह अपन काले कारनामों को अंजाम दिया करता था।
यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ की कार्वाई जोरों पर जारी है। इसी क्रम में यूपी एसटीएफ ने पेपर लीक गिरोह से जुड़े एक अहम सदस्य को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सदस्य का नाम राहुल चौधरी पुत्र रविराज है, जो बड़ौत थाना क्षेत्र के ग्राम छचरपुर का निवासी है। एसटीएफ ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक सेट यूपी टीईटी पेपर-2021, यूपी टीईटी-2021 का एडमिट कार्ड, कुछ अन्य संबंधित एडमिट कार्ड और स्मार्ट फोन बरामद किया है।
यह भी पढ़ें |
UP TET Solver Gang: यूपी एसटीएफ ने यूपी टीईटी सॉल्वर गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार, लिया था ये ठेका
एसटीएफ की फील्ड यूनिट मेरठ के नेतृत्व में हई इस गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और अपने कुछ कुछ साथियों के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को पास कराने का झांसा देकर मोटी रकम वसूलने का काम करता है। उसके पास बरामद पेपर सेट रद्द हो चुकी यूपी टीईटी के दूसरे पाली का प्रश्नपत्र है, जो उसे शामली के रवि उर्फ बंटी ने 27 नवंबर की रात्रि को परीक्षा शुरू होने से पहले दिया था। उसने वह पेपर कई लोगों व अभ्यर्थियों को दिया और मोटी रकम वसूली। लेकिन पेपर रद्द हो गया।
एसटीएफ द्वारा बागपत जिले के बड़ौत थाना में गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई चल रही है।
यह भी पढ़ें |
यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां, अब तक दो दर्जन से अधिक आरोपी शिकंजे में, कई रडार पर, जानिये बड़े अपडेट
बता दें कि यूपी एसटीएफ ने ही UPTET 2021 परीक्षा शुरू होने से ऐन पहले पेपर लीक मामले का पर्दाफाश कर सॉल्वर गैंग का खुलासा किया था। पेपर लीक करने के मामले में अब तक 30 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दो पालियों में होने वाली यह परीक्षा राज्य के कुल 2336 केंद्रों पर कल आयोजित होनी थी, इस परीक्षा में आज राज्य भर के 19 लाख 99 हजार 418 कैंडिडेट शामिल होने वाले थे। इसके लिये छात्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके थे, लेकिन पेपर लीक होने का खुलासा होने के बाद सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी। सरकार अब 26 दिसंबर को दो पालियों में यूपी टीईटी-2021 परीक्षा का आयोजन कराएगी।