UP Police Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग के खिलाफ STF का एक्शन, प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां

डीएन संवाददाता

यूपी STF ने पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में नकल कराने का प्रयास करने वाले गिरोह के सदस्यों, ठगों सहित 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

STF ने ठगों-साल्वरों को दबोचा
STF ने ठगों-साल्वरों को दबोचा


लखनऊः यूपी STF ने पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में नकल कराने का प्रयास करने वाले गिरोह के सदस्यों, ठगों, सॉल्वरों व अभ्यर्थियों सहित 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, STF ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में डेरा डालकर ठगों, सॉल्वरों को दबोचा है। STF की टीमों द्वारा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को लेकर की गई कार्यवाही के बारे में नीचे विस्तार से पढ़िए। 

 STF लखनऊ की टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः-

अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक, STF लखनऊ की टीम ने पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में सेंध लगाकर पेपर लीक करने का प्रयास करने वाले व इसके नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 

4 गिरफ्तार

1-अजय अतिरेक कटियार निवासी नेवादा सूजान, थाना शिवराजपुर, कानपुर नगर
2-शिंटू उर्फ बीरपाल, निवासी काशीपुर, थाना रूरा सलेमपुर रशुलाबाद, कानपुर देहात
3-अनिल कटियार उर्फ रामजी निवासी भैसाह, थाना शिवराजपुर, कानपुर नगर
4-नीरज कुमार निवासी बिहार घाट, थाना डेरापुर, कानपुर देहात।

बरामदगीः अभियुक्तों के पास से 1 माइक्रोफोन इलेक्ट्रोनिक डिवाइस, 2 कूट रचित मुहर, 4 एडमिट कार्ड पुलिस भर्ती परीक्षा,  6 विभिन्न बैंको के चेक, 5 मोबाइल फोन, 14 शैक्षिक प्रमाण पत्र,   24,190 रुपए बरामद हुए हैं। 

गिरफ्तारी का स्थानः भोला भोजनालय इन्द्रिरा नगर तिराहे के पास, थानाक्षेत्र कल्याणपुर

प्रयागराज से 6 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सेंध लगाकर पेपर लीक करने का प्रयास करने वाले व इसके नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 06 अभियुक्तों को जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से 05 आधार कार्ड,  06 मोबाइल फोन,  03 एटीएम कार्ड, 01 ड्राइविंग कार्ड, 02 मोटर साइकिल, 02 मार्कसीट, 01 चेक बुक, 01 पासबुक, 02 पेनकार्ड, 08 एडमिट कार्ड व 3,46,000 रूपये बरामद हुए हैं। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः

6 गिरफ्तार

1- आशीष कुमार  निवासी लोषनापुर फूलपुर, जनपद प्रतापगढ़
2-अषोक कुमार निवासी लोषनापुर फूलपुर मौरी, थाना बाघराम, जनपद प्रतापगढ़
3-रोहित कुमार, निवासी पैषर्मापुर, थाना बाघराम, जनपद प्रतापगढ़
4- कबीर, निवासी सिंघापुर, थाना नवाबगंज, जनपद प्रतापगढ़
5-आशीष कुमार सरोज, निवासी फूलपुर मौरी, थाना बाघराम, जनपद प्रतापगढ़
6-  गुलशन, निवासी पैषर्मापुर, थाना बाघराम, प्रतापगढ़

गिरफ्तारी का स्थान

द्रोपदीघाट मन्दिर के सामने, थाना कैण्ट प्रयागराज

यह भी पढ़ें | यूपी पुलिस की परीक्षा में भी सेंधमारी, पेपर लीक पर एसटीएफ का बड़ा एक्शन, जानिये पूरा अपडेट

STF फील्ड इकाई, गोरखपुर टीम द्वारा की गई कार्यवाही

परीक्षा केन्द्र इस्लामिया कालेज आफ कामर्स, बख्षीपुर, गोरखपुर से मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे साल्वर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1-दुर्गेष यादव उर्फ अंकित यादव निवासी मझगांवा, पोस्ट जगतबेला, थाना चिलुवाताल, जनपद गोरखपुर (अभ्यर्थी)
2-अंजनी कुमार उर्फ मनीश कुमार सिंह निवासी ग्राम नेवादा, थाना नवादा, जनपद नवादा, बिहार। (साल्वर) 

बरामदगीः- 05 आधार कार्ड, 01 पुलिस रिक्रूटमेन्ट सिक्योरिटी एजेन्सी का परिचय पत्र, 03 अदद एटीएम कार्ड, 01 पैन कार्ड, 01 अदद रेवले का पहचान कार्ड, 02 अदद मोबाइल, 01 अदद मोटर साइकिल

STF फील्ड इकाई, कानपुर टीम द्वारा की गई कार्यवाही

जनपद कानपुर से उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती में नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगी व उद्दापन करने वाले गैंग के 02 शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1-नितिन सिंह तोमर निवासी मकान न0 137/08 योगेन्द्र विहार खाडेपुर कानपुर नगर
2-सार्थक यादव निवासी 621ए/6 डब्लू2 जुही कला कानपुर नगर

बरामदगीः-

1- 42 अदद प्रवेष पत्र उ0प्र0पु0 सिपाही भर्ती संबधी।
2- 02 अदद मोबाइल फोन

STF फील्ड इकाई, गौतमबुद्धनगर द्वारा की गई कार्यवाही

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर आउट कराने के नाम पर धोखाधड़ी करके धन वसूलने वाले गैंग का पर्दाफाश कर गैंग के 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

यह भी पढ़ें | UP Police Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, पेपर लीक को लेकर जांच कमेटी गठित

1-सुभाष यादव उर्फ सुभाष चन्द, निवासी 610 महाराणा प्रताप इन्क्लेव स्वर्ण जयंती नगर, थाना मंडी धनीपुर, जनपद अलीगढ़
2- संजय फौजी उर्फ दीपक कुमार, निवासी बलभद्रपुर थाना गोंडा, जनपद अलीगढ़ 
3-मनोज कुमार, निवासी नंगला सिंह थाना सासनी, जनपद हाथरस

अभियुक्तों से बरामदगी

46 प्रवेश पत्र की छायाप्रति, 02 खाली चैक, 05 मोबाइल फोन, 04 आधार कार्ड, 02 पेन कार्ड, 01 अदद ड्राइविंग लाइसेंस  

गिरफ्तारी स्थल

मधुगढ़ी फाटक के पास से, थाना कोतवाली सदर, जनपद हाथरस

STF फील्ड इकाई, बरेली टीम द्वारा की गई कार्यवाही

जनपद कानपुर से पुलिस सिपाही भर्ती में पेपर आउट कराने एवं नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगी करने वाले गैंग के 04 शातिर सदस्य गिरफ्तार।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

4 गिरफ्तार

1-पंकज शर्मा, निवासी ग्राम सजना, थाना खैर, जनपद अलीगढ़
2-शिवम चैधरी, निवासी गोमत, थाना खैर, जनपद अलीगढ़
3- सतवीर सिंह, निवासी विरोला, थाना खैर, जनपद अलीगढ़
4- गौरव शर्मा, निवासी परदलपुर, थाना इस्लाम नगर, जनपद बदायूं

बरामदगी

4000 रुपए, कूटरचित कागजात, 9 ब्लूटूथ, 6 प्रवेश पत्र कांस्टेबल एग्जाम, 7 प्रवेश पत्र कंप्यूटर ऑपरेटर, 07 मोबाइल










संबंधित समाचार