बलिया में नदी में डूबने से दो युवकों समेत तीन लोगो की मौत, क्षेत्र में पसरा मातम
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में दो अलग-अलग घटनाओ में नदी में डूबने से तीन लोगो की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: जनपद में दो अलग-अलग घटनाओ में नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो युवक और एक बालक शामिल है। नवरात्रि के पहले दिन हुई इस दर्दनाक घटना से पीड़ित परिजनों के घर में मातम पसर गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पहली घटना फेफना थाना क्षेत्र के थमहनपुरा (इंदरपुर) गांव की है। यहां मंगलवार की दोपहर नदी में सेल्फी लेने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही फेफना थानाध्यक्ष गजानन चौबे फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाल पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: रियासी में तीन लोगो की नदी में डूबने से मौत
मृतक युवकों की पहचान क्रमशः दानिश 22 वर्ष पुत्र रियाज अहमद निवासी उमरगंज थाना कोतवाली तथा गोलू उर्फ वारिस अली 23 वर्ष पुत्र शेर अली निवासी बहेरी थाना कोतवाली के रूप में की गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दूसरी घटना हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ हुकुमछपरा गंगा घाट पर नवरात्रि के पहले दिन प्रसाद बेचने गए दो भाइयों में से एक की मौत स्नान करते वक्त गहरे पानी में डूबने से हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया एवं पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
बलिया: गंगा के छाड़न में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की मां का रोते-रोते बुरा हाल है। मृतक की माँ शिला देवी ने करीब छः माह पहले अपना सुहाग खो चुकी है। अब पुत्र की मौत ने और गहरा जख्म दे दिया।