

डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने दाखिला प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करके आवेदकों का काम आसान कर दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में बड़ा बदलाव किया। डीयू ने स्नातक प्रोग्राम में दाखिले की प्रक्रिया में यह बदलाव किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, इस बदलाव के चलते अब दाखिला दो भागों में होगा। पहले स्टूडेंट्स को पंजीकरण करना होगा और उसके बाद दाखिला करना होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जैसे ही बारहवीं के रिजल्ट जारी हो जाएंगे, वैसे ही डीयू एसओएल पंजीकरण की प्रक्रिया शुरु कर देगा।
डीयू पंजीकरण से आवेदकों को यह पता चल जाएगा कि वह किस प्रोग्राम में दाखिल होने के योग्य हैं। एसओएल का यह नया सिस्टम एक तरह से ऑनलाइन काउंसलिंग जैसा होगा, जिसमें आवेदकों को बहुत फायदा होने वाला है।
इस सिस्टम को लेकर एसओएल के निदेशक प्रो. पायल मागो ने बताया कि इस बार एसओएल में दाखिला कुछ अलग तरीके से होगा।
प्रो. पायल मागो ने आगे कहा कि पहले आवेदकों को पंजीकरण करना होगा, उसके बाद उनका दाखिला होगा। पंजीकरण के माध्यम से एसओएल आवेदकों की बेसिक जानकारी लेंगे। पहले पंजीकरण और दाखिला एक साथ होता था, जिससे आवेदकों को एक लंबा-चौड़ा फॉर्म भरना पड़ता था।
इस कारण उन्हें फॉर्म सबमिट करने में अधिक समय लगता था और कभी-कभी साइट बंद भी हो जाती थी। हालांकि इस बार प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए यह बदलाव किया गया है। रेगुलर कॉलेजों में भी एडमिशन लगभग ऐसे ही होते हैं। पहले पंजीकरण होता है, उसके बाद दाखिला फॉर्म भरना होता है।
प्रो. मागो ने बताया कि इस बार जब आवेदक एसओएल में दाखिला के लिए पंजीकरण करेंगे, तो उन्हें पता चल जाएगा कि वह कौन से प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं। इस बदलाव से आवेदकों को प्रोग्राम चुने में मदद मिलेगी। इसी तरह से आवेदक को यह जानकारी मिल जाएगी कि उन्हें छह सेमेस्टर (तीन साल) में क्या-क्या पढना होगा।
एसओएल में आवेदक को दाखिला के लिए बीए पास, बीए. पॉलिटिक्ल साइंस ऑनर्स, बीए अंग्रेजी ऑनर्स, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, बीबीए फाइनेंशियल इनवेसटमेंट एनॉलिसिस, बैचर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बीए कंप्यूटर एप्लिकेशन, बीए ऑनर्स साइकोलॉजी, बीकॉम प्रोग्राम, बीकॉम ऑनर्स जैसे प्रोग्राम मिल जाएंगे।
हर साल की तरह इस साल भी दाखिला प्रक्रिया जून से शुरू हो जाएगी। लेकिन पंजीकरण की प्रक्रिया 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद शुरू होगी।