हिंदी
रामनगर वन प्रभाग की तराई पश्चिमी रेंज के अंतर्गत तीन विशाल अजगर (पाइथन) और एक जहरीले कोबरा सांप को देखा गया जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था।
अजगर को किया रेस्क्यू
Nainital: रामनगर वन प्रभाग की तराई पश्चिमी रेंज के अंतर्गत आने वाले बाजपुर क्षेत्र और रामनगर के टांडा इलाके में वन विभाग की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी सफलता सामने आई है। तराई पश्चिमी वन क्षेत्र में सांपों के रेस्क्यू के लिए तैनात अनुभवी स्नेक कैचर तालिब हुसैन ने सूचना के आधार पर तीन विशाल अजगर (पाइथन) और एक जहरीले कोबरा सांप को सुरक्षित तरीके से आबादी क्षेत्र से रेस्क्यू किया।
बताया जा रहा है कि बाजपुर और टांडा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन सांपों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल था। सूचना मिलते ही तालिब हुसैन मौके पर पहुंचे और पूरी सावधानी व पेशेवर तरीके से रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों अजगर काफी विशालकाय हैं, जिनमें से एक का वजन लगभग 45 से 50 किलोग्राम, दूसरे का करीब 40 किलोग्राम और तीसरे अजगर का वजन 35 से 40 किलोग्राम के बीच है। इसके साथ ही एक अत्यंत जहरीला कोबरा सांप भी इसी क्षेत्र से पकड़ा गया है।
तालिब हुसैन ने जानकारी देते हुए कहा कि ये सभी सांप मानव आबादी वाले क्षेत्रों में भटक आए थे, जिससे जान-माल का खतरा बना हुआ था। समय रहते रेस्क्यू होने से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना टल गई।
तालिब हुसैन ने रेस्क्यू के बाबत दी जानकारी
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी सांप पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।
रेस्क्यू के बाद वन विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार इन तीनों अजगरों और कोबरा सांप को उनके प्राकृतिक आवास, यानी घने जंगल क्षेत्र में सुरक्षित रूप से छोड़ने की तैयारी की जा रही है।
वन विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि यदि कहीं भी वन्य जीव या सांप दिखाई दें, तो घबराएं नहीं और तुरंत वन विभाग या प्रशिक्षित रेस्क्यू कर्मियों को सूचना दें, ताकि वन्य जीवों और इंसानों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।