DU Cut Off List 2025 : CSAS की पहली लिस्ट जारी, दूसरी सूची का इंतजार
दिल्ली विश्वविद्यालय ने CSAS 2025 के तहत पहली UG सीट आवंटन सूची जारी की, जिसमें 93,166 छात्रों को सीटें मिलीं है। रिकॉर्ड 239,890 उम्मीदवारों ने 71,642 सीटों के लिए आवेदन किया। पहली लिस्ट में नाम न आने वाले छात्रों के लिए दूसरी सूची यहां जानें कब तक आएगी।