

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) के चुनावों में EVM गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए NSUI नेता रौनक खत्री ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। कोर्ट ने EVM को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं और मामले की सुनवाई 16 दिसंबर को होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव रद्द करने की मांग का विरोध किया है।
आर्यन मान
New Delhi: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के 18 सितंबर को हुए चुनाव अब कानूनी विवादों में उलझते नजर आ रहे हैं। NSUI नेता और DUSU के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री द्वारा दाखिल की गई याचिका के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने इस चुनाव पर संज्ञान लिया है। खत्री का आरोप है कि वोटिंग प्रक्रिया में EVM से छेड़छाड़ हुई है और परिणामों में पारदर्शिता नहीं रही। याचिका की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने मुख्य चुनाव आयुक्त को आदेश दिया है कि चुनाव में इस्तेमाल हुई EVMs को सुरक्षित रखा जाए। साथ ही, चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर उठते सवालों को गंभीरता से लेते हुए 16 दिसंबर को अगली सुनवाई तय की गई है।
रौनक खत्री ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि 18 सितंबर को मतदान और मतगणना दोनों में अनियमितताएं हुईं। उन्होंने दावा किया कि चुनाव परिणाम आने से पहले ही उन्हें EVM में गड़बड़ी का अंदेशा हो गया था, जिसे उन्होंने मीडिया के सामने सार्वजनिक किया था।
आर्यन मान
• अध्यक्ष (President): ABVP के आर्यन मान
• उपाध्यक्ष (Vice President): NSUI के राहुल झांसला
• सचिव (Secretary): कुणाल चौधरी
• संयुक्त सचिव (Joint Secretary): ABVP की दीपिका झा
कौन हैं आर्यन मान, जो जीते हैं DUSU के अध्यक्ष पद का चुनाव
दिल्ली हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की खंडपीठ ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए चुनाव रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। हालांकि, दिल्ली विश्वविद्यालय ने चुनाव रद्द करने की मांग का विरोध किया है। उनका तर्क है कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और नियमों के अनुरूप संपन्न हुई है। इसके अलावा कोर्ट ने आर्यन मान और कुणाल चौधरी को भी नोटिस जारी किया है। इन पर आरोप है कि चुनाव की गाइडलाइंस का पालन नहीं किया गया।
चुनाव के दिन दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ और साउथ कैंपस में भारी भीड़ देखी गई। ट्रैफिक पुलिस ने कॉलेजों के आस-पास नियमों की अनदेखी को लेकर करीब 6,000 चालान काटे।