कुमाऊँ विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव 27 सितम्बर को होंगे, छात्र संगठन सक्रिय
कुमाऊँ विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में 27 सितम्बर को छात्रसंघ चुनाव होंगे। प्रशासन ने चुनाव कार्यक्रम जारी किया और छात्र संगठनों ने अपनी रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है। इस घोषणा के बाद छात्र राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विभिन्न छात्र संगठन अपनी रणनीतियों पर काम शुरू कर चुके हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव पूरी पारदर्शिता और लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुरूप कराए जाएंगे।